मौके की तलाश में था आरोपी
आरोपी को हर वक्त मौके की तलाश थी। रिश्तेदारों की मानें तो सात साल पहले बीमारी के चलते लड़की के पिता का देहांत हो गया था और तभी से किशोरी मामा-मामी के साथ रह रही थी। रोज की तरह लड़की जंगल में लकड़ी बीनने उनके साथ जाया करती थी। लकड़ी बीनते-बीनते वह कुछ आगे जा निकली। तभी युवक को मौका मिल गया।
मौका मिलते ही दबोचा, मुंह में कपड़ा ठूंसकर झाड़ियों में घसीटा
कोतवाली में दर्ज की गई तहरीर में बताया गया है कि मामा मामी के साथ रह रही लड़की शनिवार की दोपहर मामी और ममेरे भाइयों के साथ लकड़ी बीनने गई थी। जंगल के पास ही मुर्गी फार्म पर काम करने वाला हरिओम यादव मौके पर पहुंच गया। लड़की को अकेला पाकर हरिओम ने मुंह में कपड़ा ठूंसकर झाड़ियों में घसीट ले गया और दुष्कर्म किया। चीख पुकार की आवाज सुन मामा मामी मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग निकला। पीड़िता के मुंह से कपड़ा हटाकर उसके हाथ-पैर खोल घर ले आया गया और मां को बुलाकर सभी कोतवाली पहुंचे।
बहन की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
सीएचसी में पीड़िता का मेडिकल कराया गया जहां हालत ठीक ना देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज चिचौली भेज दिया गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। बिधूना कोतवाल रवि श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता की बहन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। मामले में एक्शन लेते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।