Auraiya DM ने क्या कहा ?
औरैया जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि ये साढ़े 6 एकड़ जमीन थी। इस जमीन पर अवैध रूप से कुछ लोग काबिज थे। इसपर एफआईर दर्ज करायी गई और इसे प्रशसन और पुलिस ने आज खाली कराया। मामले में अभियक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिन्होंने सामान हटा लिया है उनपर कार्यवाई नहीं हुई है।
कई सालों से विवादित थी जमीन
प्रशासन ने जिस जमीन को खाली कराया था उसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये आंकी गई है। विवादों के कारन ये जमीन खाली नहीं कराइ जा रही थी। इस जमीन को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चूका है। इस जमीन पर लकड़ी मंडी संचालित हो रहा था। दुकानदारों ने हटा लिया सामान
औरैया जिला प्रशासन की ओर से जैसे ही नोटिस दिया गया तो कुछ दुकानदारों ने पहले तो अपना सामन हटा लिया। शनिवार सुबह जिला प्रशासन के अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंचे और जमीन को कब्जा मुक्त कराया। पक्के बने मकानों को बुलडोजर से गिरा दिया गया और नगर पालिका ने मलबा भरवाकर अलग कराया।