ये भी पढ़ें- अयोध्या विवादित भूमि मामले में कोर्ट ने सुना दिया बहुत बड़ा फैसला, इन पर लगा दिया लाखों का जुर्माना चौधरी लक्ष्मी नारायण ने बताया हनुमानजी को जाट- गुरुवार को यूपी सरकार के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने यह कहकर सभी को चौंका दिया कि हनुमान जी जाट थे। प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में लक्ष्मी नारायण ने ऐसा कहा। वह यहीं नहीं रुके और कहा कि बजरंगबली तो जाट हैं, क्योंकि जाट ही दूसरों के मामले में अपनी टांग फंसाता है। हनुमान जी मेरी जाति के थे। गौरतलब है कि लक्ष्मी नारायण जाट हैं।
ये भी पढ़ें – सीएम योगी ने भरे विधानसभा में की विपक्ष की तारीफ, फिर कहा कुछ ऐसा कि सबकी छूट गई हंसी बुक्कल नवाब ने भी दिया तर्क- वहीं भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने तो गुरुवार को कहा कि हनुमान जी मुस्लिम थे। उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि इसलिए मुसलमानों के नाम हनुमान की तरह रखे जाते हैं। रहमान, रमजान, फरहान, सुलेमान, सलमान, जिशान, कुर्बान ये जितने भी नाम रखे जाते हैं, वो करीब-करीब उन्हीं पर रखे जाते हैं।