ऐसे में जब शनि वक्र गति की जगह सीधी चाल चलना शुरू करेंगे यानी शनि मार्गी होंगे तो कुछ राशियों को शुभ फल मिलेंगे वहीं कुछ का टेस्ट भी होगा। ऐसी स्थिति में जिन राशियों का टेस्ट होना है, वो पहले से अपनी तैयारी कर अशुभ फल को शुभ फल में तब्दील करने का उपाय कर सकते हैं। बहरहाल यहां जानते हैं शनि मार्गी कब होंगे ..
शनि मार्गी कब होंगे (Shani Margi Time)
Shani Margi Time: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अभी कुंभ राशि में शनि वक्री चाल चल रहे हैं। 15 नवंबर को रात 07. 51 बजे शनि मार्गी हो जाएंगे यानी इस समय से शनि अपनी उल्टी चाल को बदल देंगे और सीधी चाल चलना शुरू कर देंगे। इस शनि गोचर का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव होगा। यहां जानते हैं शनि मार्गी होने से किन राशियों की लाइफ में उतार-चढ़ाव आ सकता है और उससे बचने के लिए उसे क्या उपाय करना चाहिए …कर्क राशि
Shani Margi Effect: कर्क राशि वालों के लिए शनि का मार्गी होना संपत्ति, ससुराल पक्ष के रिश्ते और अचानक होने वाली घटनाओं पर असर डालेगा। इससे कर्क राशि वालों के जीवन में कुछ बड़ी समस्याएं आ सकती हैं। इस समय आप मानसिक रूप से खुद को बेहतर बनाने और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की कोशिश करेंगे। हालांकि कुछ ऐसी घटनाएं घट सकती हैं, जो कर्क राशि वालों के लिए तनाव का कारण बन जाएं।आपके कामकाज की पहचान होगी, आपके सीनियर्स और बॉस तारीफ कर सकते हैं। काम में पहले से ज्यादा धैर्य और लगन दिखा सकते हैं। ससुराल पक्ष से तालमेल बैठाने और उनके साथ रिश्तों में संतुलन बनाने में मुश्किल आएगी। घर में शांति बनाए रखने के लिए आपको ज्यादा प्रयास करना पड़ेगा। हर शनिवार शाम को शनि महामंत्र ॐ नीलांजन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम्, छायामार्तण्ड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम् का पाठ करें।