40 रोहिंग्याओं को दी जा रही है आतंकी ट्रेनिंग
खुफिया रिपोर्ट्स से खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन (JMB) को फंडिंग कर रहा है। इसके एवज में आतंकी रोहिंग्याओं ( Rohingyas ) को ट्रेनिंग ( Terrorist Training ) दे रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाक खुफिया एजेंसी ISI बांग्लादेश के कॉक्स बाजार निवासी 40 रोहिंग्याओं को आतंकी ट्रेनिंग दे रहा है। बता दें कि JMB बांग्लादेश का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन बताया जाता है।
US से जारी घमासान में ईरान को चाहिए ‘इस्लामी भाई पाकिस्तान’ का साथ, लगाई एकजुटता उम्मीद
NIA, BSF और RAW अलर्ट
सूत्रों ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान को एजेंसी ने आतंकी ट्रेनिंग के लिए सऊदी अरब, मलेशिया, यूके जैसे देशों के साथ-साथ अपने देश से भी फंडिंग भी कराई है। दावा किया जा रहा है कि फंडिंग की पहली किस्त में इस ट्रेनिंग के लिए 1 करोड़ से ज्यादा की रकम जुटाई गई है। इस सनसनीखेज और चौंका देनेवाले खुलासे के बाद JMB और रोहिंग्या के आतंकी कनेक्शन की गतिविधियों पर निगरानी शुरू की गई है। इसके लिए NIA, BSF और RAW अलर्ट है।