script‘शपथ ग्रहण से पहले इजरायली बंधकों को नहीं छोड़ा तो बर्बाद हो जाएगा मिडिल ईस्ट’, ट्रंप की हमास को वॉर्निंग | Donald Trump Warn Hamas to release Israeli Hostage before Oath Ceremony | Patrika News
विदेश

‘शपथ ग्रहण से पहले इजरायली बंधकों को नहीं छोड़ा तो बर्बाद हो जाएगा मिडिल ईस्ट’, ट्रंप की हमास को वॉर्निंग

Donald Trump Warn Hamas: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ये हमास के लिए अच्छा नहीं होगा और ये किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा। सब कुछ बिगड़ जाएगा।

नई दिल्लीJan 08, 2025 / 09:16 am

Jyoti Sharma

Donald Trump

Donald Trump

Donald Trump Warn Hamas: अगर हमास ने इजरायली बंधकों को रिहा नहीं किया तो मिडिल ईस्ट में बड़ी तबाही आ सकती है। ऐसा अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है। उन्होंने आतंकी समूह हमास को धमकी दी है कि अगर उनके 20 जनवरी को हो रहे शपथ ग्रहण के पहले उसने इजरायली बंधकों को रिहा नहीं किया तो मध्य पूर्व (Middle East) में सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। मंगलवार (स्थानीय समय) को फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो एस्टेट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि 7 अक्टूबर, 2023 को हमास को इजरायल (Hamas Attack on Israel) पर हमला कभी नहीं करना चाहिए था।

अमेरिका कर रहा बातचीत

ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि “ये हमास के लिए अच्छा नहीं होगा और ये किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा। सब कुछ बिगड़ जाएगा। मुझे और कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन ऐसा ही है।” ट्रंप ने कहा कि मध्य पूर्व में अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम तक पहुंचने के लिए वार्ता की स्थिति के बारे में एक उम्मीद की किरण दिखाई है, जो बंधकों की रिहाई को सुरक्षित करेगा। ट्रंप ने कहा कि “ये राष्ट्रपति, उनकी प्रतिष्ठा, उनकी कही गई बातें हैं

बंधकों को छुड़ाने में विफल रही थी बाइडेन सरकार

ट्रम्प और विटकॉफ के बयान के इस बयान के बाद बाइडेन प्रशासन के एक वरिष्ठ कार्यालय ने सतर्क लहजे में बात की। CNN से बात करते हुए, अधिकारी ने कहा कि हमास के साथ बातचीत कठिन बनी हुई है। लेकिन इसके 20 जनवरी से पहले सौदा संभव है। बाइडेन प्रशासन एक साल से भी ज्यादा समय से गाजा में युद्धविराम कराने में मदद करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, तब अमेरिका अपनी इस कोशिश में सफल नहीं हुआ। 
पहले युद्धविराम में दर्जनों बंधकों को रिहा किया गया था, जिस पर 7 अक्टूबर के हमले के हफ्तों बाद सहमति बनी थी। हालांकि, लड़ाई को रोकने और अधिक बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के प्रयास विफल रहे हैं।

दो दिन पहले 34 बंधकों को रिहा करने को कहा

बता दें कि दो दिन पहले ही हमास ने इजरायल के 34 बंधकों को रिहा करने का ऐलान किया था लेकिन इजरायल ने ये कह दिया था कि उसके पास कोई लिस्ट नहीं आई जिसमें बंधकों की जानकारी हो और ना ही हमास ने इजरायल से सीधे इस बारे में बात की है। हमास के इजरायली बंधकों को रिहा करने के दावे के बाद कई मीडिया संस्थानों ने जिसमें हमास और इजरायल के बीच शेयर की गई लिस्ट के बीच इस विरोधाभास को साफ किया गया। इन रिपोर्ट्स में कहा गया था कि हमास ने बंधकों के नामों की लिस्ट देने के बजाय, ये संकेत दिया था कि कई महीने पहले इजरायल की भेजी गई 34 नामों की लिस्ट उसे मंजूर थी, लेकिन इजरायल ने इस लिस्ट को अधूरा माना और आगे इस पर कोई बात नहीं बनी। 

नहीं हो पाई रिहाई

रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने इजरायली बंधकों की रिहाई के बदले में उतनी ही संख्या में फिलिस्तीनी सुरक्षा बंधकों की संख्या बताने से इनकार कर दिया कि इन बंधकों में कौन जिंदा है और कौन नहीं। हमास और इजरायल ने अपने-अपने कैदियों की अदला-बदली को लेकर इजरायल ने जो अपने बंधकों लिस्ट दी थी। उसमें से हमास ने 34 लोगों को छोड़ने के लिए कह दिया था। लेकिन ये भी कहा गया था कि हमास को उसकी स्थिति निर्धारित करने के लिए समय चाहिए।

Hindi News / World / ‘शपथ ग्रहण से पहले इजरायली बंधकों को नहीं छोड़ा तो बर्बाद हो जाएगा मिडिल ईस्ट’, ट्रंप की हमास को वॉर्निंग

ट्रेंडिंग वीडियो