अमरीका: ट्रंप प्रशासन 70 से अधिक अवैध पाकिस्तानी नागरिकों को भेजेगा वापस
अमरीका फर्स्ट की नीति से खतरे में वैश्वीकरण: शी
सम्मेलन में बोलते हुए शी ने अमरीका पर कई आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि ट्रंप की अमरीका फर्स्ट की नीति गलत है क्योंकि इसकी वजह से वैश्विकरण ( Globalization ) खतरे में है। शी ने एशियाई देशों ( asian country ) से वैश्विकरण को बचाने की अपील की है। उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी देश को दुनिया से अलग-थलग कर देते हैं या फिर हम अपने दरवाजे बंद कर देते हैं तो मानव सभ्यता अपनी जीवंतता खो देगी। शी ने यह भी कहा कि कोई भी सभ्यता दूसरी सभ्यता से सर्वश्रेष्ठ नहीं है और यह विश्वास करना कि कोई नस्ल दूसरे नस्ल से महान है, श्रेष्ठ है, सबसे बड़ी मूर्खता है। बता दें कि ये बातें संभवत: अमरीका की ओर से ईरान और पाकिस्तान पर लगाए गए कई प्रतिबंधों के संदर्भ में भी है।
अमरीका-चीन में ट्रेड वॉर
बता दें कि अमरीका और चीन के बीच ट्रेड वॉर शुरू हो गया है। यदि दोनों देशों के बीच यह संघर्ष आगे बढ़ता है तो इसका खामियाजा दुनिया के बाकी देशों को भुगतना पड़ सकता है। दरअसल, ट्रंप ने पिछले हफ्ते एक फैसला लेते हुए चीनी उत्पादों के आयात पर सीमा शुल्क ( custom duty ) बढ़ा दिया था। इसके बाद चीन ने भी जवाब में अमरीकी उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.