श्रीलंका के सेना प्रमुख का दावा, हमले से पहले आतंकियों ने कश्मीर की यात्रा की थी
वीजा सिस्टम का किया जा रहा है रिव्यू
गृह मंत्री ने आगे बताया कि देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए वीजा सिस्टम का रिव्यू किया जा रहा है और धार्मिक शिक्षकों के लिए वीजा प्रतिबंध को कड़ा करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने आगे यह भी कहा है कि जिन 600 लोगों को देश से बाहर भेजा गया है उनमें से 200 इस्लामिक प्रचारक थे। यहां पर कई धार्मिक संस्थाएं हैं जो विदेशी धर्म प्रचारकों को हटा रही है। हमें उनके साथ कोई दिक्कत नहीं है लेकिन हाल के दिनों में जो भी घटनाएं हुई है उसे देखते हुए ज्यादा सावधान रहना चाहिए। बता दें कि ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में एक के बाद एक आठ सीरियल ब्लास्ट हुए थे। ये सभी ब्लास्ट चर्च व होटलों में किए गए थे। जिसमें 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 500 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS ने ली थी। जबकि स्थानीय कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन नेशनल तौहीद जमात ( NTJ ) के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.