scriptSCO सम्मेलन में जिनपिंग और पुतिन से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी, पाक पीएम से मुलाकात पर संदेह | PM Modi will meet XI Jinping and Vladimir Putin in SCO conference | Patrika News
एशिया

SCO सम्मेलन में जिनपिंग और पुतिन से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी, पाक पीएम से मुलाकात पर संदेह

13-14 जून को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में होगा SCO शिखर सम्मेलन।
SCO में आठ सदस्य देशों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा।
भारत और पाकिस्तान 2017 में SCO के सदस्य बने थे।

Jun 10, 2019 / 06:52 pm

Anil Kumar

मोदी और जिनपिंग

SCO सम्मेलन से इतर PM मोदी व जिनपिंग करेंगे मुलाकात, इमरान खान के साथ कार्यक्रम तय नहीं

पेइचिंग। किर्गिस्तान ( Kyrgyzstan ) की राजधानी बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन ( Shanghai cooperation organisation) शिखर सम्मेलन 13-14 जून होने वाला है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) और चीन ( China ) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ( President Xi Jinping ) एक-दूसरे के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। हालांकि पाकिस्तान ( Pakistan ) के प्रधानमंत्री इमरान खान ( Imran Khan ) से पीएम मोदी के मुलाकात का कोई कार्यक्रम अभी निर्धारित नहीं है। इस सबंध में भारतीय विदेश मंत्रालय ( MEA ) की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1138039412715970560?ref_src=twsrc%5Etfw
शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे मोदी

विदेश मंत्रालय में सचिव गीतेश शर्मा ने बताया है कि किर्गिस्तान के बिश्केक में एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच तथा पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। उधर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में प्रधान मंत्री मोदी और पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान के बीच कोई बैठक नहीं हो रही है। अभी इस मुलाक़ात के बारे में इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता।

https://twitter.com/ANI/status/1138035362591170560?ref_src=twsrc%5Etfw

भारत और मालदीव के बीच चलेगी शुरू होगी फेरी सर्विस, कनेक्टिविटी बढ़ाने पर होगा जोर

CICA सम्मेलन में हिस्सा लेंगे जिनपिंग

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू खांग ने रविवार को बताया कि किर्गिजस्तान के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनफिंग 12 से 14 जून तक किर्गिजस्तान की राजकीय यात्रा करेंगे और बिश्केक में आयोजित शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के नेताओं की परिषद की 19वीं बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा जिनपिंग तजाकिस्तान के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर 14 से 16 जून तक दुशांबे में आयोजित होने वाले ‘एशिया में सहयोग और विश्वास बहाली के उपायों’ ( CICA ) के संबंध में पांचवें शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और तजाकिस्तान की राजकीय यात्रा करेंगे।

मालदीव: PM मोदी और राष्ट्रपति सोलिह की बातचीत, दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते

बीते साल शी-मोदी के बीच हुई थी मुलाकात

बता दें कि SCO चीन के नेतृत्व वाला आठ देशों का एक आर्थिक सहयोग एवं सुरक्षा का संगठन है। 2017 में भारत व पाकिस्तान को इसमें शामिल किया गया था। बीते सप्ताह चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्त्री ने इस बात को बताया था कि SCO सम्मेलन में भारत व चीन के शीर्ष नेता मिलेंगे। मिस्त्री ने कहा कि हमारे नेता बीते साल अलग-अलग बहुपक्षीय सम्मेलनों में चार बार मिले हैं। उन्होंने आगे कहा था कि अब इस साल SCO सम्मेलन में फिर से दोनों शीर्ष नेता मिलने वाले हैं। बीते साल मोदी और शी के बीच 27-28 अप्रैल को वुहान में मुलाकात हुई थी।

 

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

 

Hindi News / world / Asia / SCO सम्मेलन में जिनपिंग और पुतिन से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी, पाक पीएम से मुलाकात पर संदेह

ट्रेंडिंग वीडियो