scriptपाकिस्तान: बाथरूम में संदिग्ध हालत में मिला लंदन से आई दो बहनों का शव, ऑनर किलिंग का शक | Pakistan London return sisters death in Bathroom suspicion of Honor Killing | Patrika News
एशिया

पाकिस्तान: बाथरूम में संदिग्ध हालत में मिला लंदन से आई दो बहनों का शव, ऑनर किलिंग का शक

हाल ही में अपने मां-बाप के साथ मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) आईं थीं दोनों बहनें
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा मौत की वजह का खुलासा

Jan 21, 2020 / 11:20 am

Shweta Singh

Honor killing in Pakistan

Honor killing in Pakistan

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ( Pakistan ) में उस वक्त सनसनी मच गई जब लंदन ( London ) से आई दो सगी बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पीड़ित बहने पाकिस्तान मूल की ब्रिटिश नागरिक थीं। दोनों हाल ही में अपने मां-बाप के साथ मुल्क घुमने आईं थी। लोगों को शक है कि दोनों ऑनर किलिंग ( Honour killing ) का शिकार हुई थी।

अपने घर के बाथरूम में मृत पड़ी मिली दोनों बहनें

इस बारे में पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर गुजरात शहर से यह मामला सामने आया। 24 वर्षीय मारिया और उसकी 17 वर्षीय बहन नादिया बीते गुरुवार को अपने घर के बाथरूम में मृत पड़ी मिली थी। इस बारे में लड़कियों के पिता अब्दुल रहमान ने बताया कि उनकी बेटियां बाथरूम में नहाने गईं थीं। हालांकि, जब काफी देर बाद वो बाहर नहीं निकली तो मां ने बाहर से आवाज दी, जिसका कोई जवाब नहीं मिला।

पाकिस्तान: 2019 में बढ़ा यौन उत्पीड़न का दर, कराची के तीन अस्पतालों में दर्ज हुए 545 मामले

पिता ने कहा- हीटर की गैस लीक होने से मौत

काफी देर तक कोई हरकत न होने के बाद जब दरवाजा तोड़ा गया तो दोनों बाथरूम के फर्श पर बेशुध पड़ी थीं। घरवाले अफरा-तफरी में दोनों को अस्पताल ले गए। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पिता का मानना है कि दोनों बहनों का दम हीटर से लीक हुई गैस के कारण घुट गया।

कश्मीरी पंडितों के विस्थापन के 30 साल पर विदेशों में भी उठी आवाज, अमरीका के 36 शहरों में निकाली रैलियां

पाकिस्तान में हर साल हजारों ऑनर किलिंग के मामले

हालांकि, इस मामले लोगों को तरह-तरह के संदेह हो रहे हैं। गुजरात के वरिष्ठ अधिकारी तौसीफ हैदर ने एक बयान में कहा कि लड़कियों के मौत की सच्चाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगी। वहीं, जब उनसे इस मामले के ऑनर किलिंग से संबंध के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम किसी गड़बड़ी से इन्कार नहीं कर सकते। आपको बता दें कि पाकिस्तान में सम्मान के नाम पर हत्याएं आम बात हैं। हर साल हजारों ऑनर किलिंग के मामले सामने आते हैं।

Hindi News / world / Asia / पाकिस्तान: बाथरूम में संदिग्ध हालत में मिला लंदन से आई दो बहनों का शव, ऑनर किलिंग का शक

ट्रेंडिंग वीडियो