1947 से सिंह का परिवार उस घर में रह रहा है
आपको बता दें कि इंस्पेक्टर गुलाब सिंह ने कहा कि उनलोतगों ने हाथापाई की और उनकी पगड़ी भी उतार दी। गुलाब सिंह ने बताया कि वे और उनका परिवार 1947 से इस मकान में रह रहे हैं। अपने फेसबुक वीडियो पोस्ट में गुलाब सिंह पुलिस से उस स्थान पर कम से कम 10 मिनट तक रहने देने की प्रार्थना करत दिखाई दे रहे हैं। सिंह ने पूरी दुनिया के सिखों से अपील करते हुए कहा है कि उनकी मदद करें और एक सिख के बाल व पगड़ी के अपमान पर संज्ञान लेने का आग्रह किया है।
पाकिस्तान के लिए चीन ने लॉन्च किए 2 उपग्रह, बेल्ट एंड रोड प्रोजेक्ट पर होगी निगरानी
2011 में सिंह ने ईटीपीबी के तत्कालीन चेयरमैन पर दर्ज किया था मामला
गौरतलब है कि वर्ष 2011 में गुलाब सिंह ने ईवेक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के तत्कालीन चेयरमैन सैयद अख्तर हाशमी के खिलाफ अवैध रूप से गुरुद्वारे की प्रॉपर्टी बेचने का मामला दर्ज किया था। मामले की सुनवाई करते हुए पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2018 में हाशमी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था। इस गुलाब सिंह के मामले को लेकर अब ईटीपीबी ने कहा कि सिंह ने अवैध रूप से गुरुद्वारा जनम स्थान ‘बेबे नानकी डेरा चाहिल’ के लंगर हाल को अवैध रूप से हथिया लिया था, जिसे अतिक्रमण रोधी टीम द्वारा खाली करवाया गया।