script6 सैनिकों के मारे जाने से बौखलाए PAK आर्मी चीफ बाजवा ने ईरान को किया फोन, कहा- बंद करो आतंकी हमले | PAK Army Chief Bajwa buoyed by the killing of 6 soldiers called Iran, said- Stop terrorist attacks | Patrika News
एशिया

6 सैनिकों के मारे जाने से बौखलाए PAK आर्मी चीफ बाजवा ने ईरान को किया फोन, कहा- बंद करो आतंकी हमले

HIGHLIGHTS

पाकिस्तान और ईरान के बीच सीमा पर सक्रिय विद्रोही संगठनों की सक्रियता को लेकर तल्खी बढ़ी
पाक सैन्य प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने ईरान के सशस्त्र बलों के चीफ आफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बाकरी से फोन पर बात की
बलूचिस्तान में अलगाववादियों के हमले में छह पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने को लेकर दोनों ने बात की

May 14, 2020 / 04:05 pm

Anil Kumar

pakistan army Chief

इस्लामाबाद। आतंकियों के पनाहगार पाकिस्तान अपने 6 सैनिकों के मारे जाने के बाद बौखला गया है और ईरान पर आतंकी हमले कराने का आरोप लगा रहा है। इस बाबत पाक आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने ईरान को फोन कर धमकी भी दी और कहा कि आतंकी हमले बंद करो। इसके बाद से दोनों देशों में एक बार फिर से तल्खी बढ़ता नजर आ रहा है।

दरअसल, पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में विद्रोही संगठन के हमले में बीते शुक्रवार को मेजर सहित छह सैनिक मारे गए थे। लिहाजा अब पाकिस्तान और ईरान के बीच सीमा पर सक्रिय विद्रोही संगठनों की सक्रियता को लेकर बनी तल्खी एक बार फिर सामने आ गई।

Corona Effect: वुहान में 1.1 करोड़ लोगों की कोरोना जांच शुरू, दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा 43 लाख पार

पाकिस्तानी सेना ने हमले के बाद कहा है कि ईरान से कहा गया है कि ‘वह आपसी सम्मान और हस्तक्षेप नहीं करने की नीति पर अमल करे।’ पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स ( ISPR ) ने एक बयान में बताया कि सैन्य प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने ईरान के सशस्त्र बलों के चीफ आफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बाकरी से फोन पर बात की और उनसे कहा कि पाकिस्तान ‘आपसी सम्मान, समानता और एक-दूसरे के मामले में दखल नहीं देने की नीति के आधार पर क्षेत्रीय शांति चाहता है।’

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7tvx5i

पाकिस्तान के खिलाफ बलूचों का इस्तेमाल कर रहा है ईरान: पाक खुफिया एजेंसी

रिपोर्ट के मुताबिक, जनरल बाजवा ने जनरल बाकरी से बलूच अलगाववादियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा जो कथित रूप से ईरान में पनाह लिए हुए हैं। यह फोन कॉल बलूचिस्तान में अलगाववादियों के हमले में छह पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद की गई। बीते शुक्रवार को किए गए इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली थी। बयान में कहा गया है कि दोनों कमांडर सीमा के दोनों तरफ सुरक्षा को मजबूत करने पर सहमत हुए।

Pakistan: कोरोना संक्रमण के एक दिन में दो हजार नए मामले सामने आए, कई शहरों में स्थिति बदतर

ईरान का मानना रहा है कि उसके खिलाफ सक्रिय ‘ईरान के सुन्नी आतंकवादी पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल उस पर हमले के लिए करते हैं।’ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों का मानना रहा है कि ‘ईरानी एजेंसियों ने बीते कुछ सालों में इन आतंकी हमलों की काट के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सक्रिय बलूच आतंकियों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।’ इस वजह से हाल के वर्षो में दोनों देशों के बीच विश्वास की कमी देखी गई है।

Hindi News / World / Asia / 6 सैनिकों के मारे जाने से बौखलाए PAK आर्मी चीफ बाजवा ने ईरान को किया फोन, कहा- बंद करो आतंकी हमले

ट्रेंडिंग वीडियो