आपको बता दें कि यह विश्व रिकार्ड अभी कामी रीता और उनके साथी अपा शेरपा और फुरबा ताशी शेरपा के नाम है। रीता 8,848 मीटर ऊंची चोटी को फतह करने के लिए कुछ अमेरिकी और जापानी पर्वतारोहियों और 17 कुलियों सहित कुल 29 पर्वतारोहियों के दल की अगुआई करेंगे। रीता शेरपा ने सोमवार को मीडिया से कहा, “मैं इतिहास रचने के लिए एक और प्रयास करूंगा जिससे शेरपा समुदाय और मेरे देश को गर्व हो।”
आपको बता दें कि शेरपा एक समुदाय है जो ऊंची नेपाली पहाड़ियों की तराई में रहता है। माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने वाले विदेशी पर्वतारोही आम तौर से इन्हीं के मार्गदर्शन में अपना अभियान पूरा करना चाहते हैं क्योंकि बर्फ से ढंकी ऊंची-ऊंची चोटियों और दुर्गम इलाकों से इस समुदाय के लोग परिचित होते है और इनकी शारीरिक मजबूती दुरुह सफर में सहायक बनती है।
रीता ने कब-कब माउंट एवरेस्ट फतह किया
आपको बताते चलें कि रीता ने 1994 में पहली बार में ही माउंट एवरेस्ट फतह कर लिया था। उन्होंने अंतिम बार 27 मई 2017 को माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की थी। उन्होंने कहा, “इस साल अगर मैं रिकॉर्ड बना लेता हूं तो भी मैं माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई को जारी रखूंगा।” उन्होंने 25 बार इस पर चढ़ाई करने का रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद जताई।
गौरतलब है कि साल 1953 में माउंट एवरेस्ट पर सर एडमंड हिलेरी और शेरपा तेनजिंग नॉर्गे द्वारा पहली बार चढ़ाई करने के बाद अभी तक लगभग 5,300 पर्वतारोही विश्व की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई कर चुके हैं।