scriptअपनी पालतू बिल्ली की बेरहमी से हत्या कर महिला ने की ये घिनौनी हरकत, ‘पूरा देश हुआ शर्मिंदा’ | Woman in USA kill pet cat and eat raw sentence 1 year jail | Patrika News
विदेश

अपनी पालतू बिल्ली की बेरहमी से हत्या कर महिला ने की ये घिनौनी हरकत, ‘पूरा देश हुआ शर्मिंदा’

USA: महिला ने जिस बिल्ली की हत्या की है वो उसकी ही पालतू बिल्ली थी। इस महिला ने अपने पैरों से जिंदा बिल्ली को दबाए रखा जिससे उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई।

नई दिल्लीDec 04, 2024 / 12:46 pm

Jyoti Sharma

Woman in USA kill pet cat and eat raw sentence 1 year jail

Woman in USA kill pet cat and eat raw sentence 1 year jail

USA: अमेरिका से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपनी पालतू बिल्ली की पहले बेरहमी से हत्या कर दी और फिर उसे कच्चा ही खा गई। दिल दहला देने वाला ये मंजर महिला के घर के पड़ोसियों ने अपनी आंखों से देखा। महिला के हाथ और मुंह दोनों खून से सने हुए थे। पड़ोसियों ने इस मंजर को देखते ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। अब इस महिला को कोर्ट ने सजा सुनाई है जिसके मुताबिक उसे एक साल जेल में रहना होगा। 

वीडियो देख जज तक हो गए विचलित

ये मामला अमेरिका के ओहियो प्रांत का है। बीते अगस्त महीने की 16 तारीख में ये घटना तब घटित हुई जब ओहियो के स्प्रिंगफील्ड में हैती के अप्रवासियों पर आरोप लग रहा था कि वे स्थानीय पालतू जानवरों को मारकर खा रहे हैं। हालांकि जांच में पता चला है कि आरोपी महिला अप्रवासी नहीं है। इस महिला का नाम एलेक्सिस फेरेल (27) है। बिल्ली को मारकर खाने की घटना बॉडीकैम फुटेज (पुलिस कर्मी अपने शरीर के किसी एक हिस्से पर कैमरा लगाते हैं, इसमें लेंस और माइक्रोफोन लगे होते हैं) भी रिकॉर्ड की गई है जिसे कोर्ट को दिखाई गई थी। जिसे देखने के बाद न्यायाधीश भी काफी विचलित हो गए।
 Woman in USA kill pet cat and eat raw sentence 1 year jail
आरोपी महिला (बाएं फुटेज में बिल्ली को मारकर खाती महिला, दाएं फुटेज में पुलिस की कस्टडी में महिला)

बच्चे की तरह होता है जानवर

ये मामले की सुनवाई करते हुए जज ने आरोपी महिला को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि “ये मेरे लिए घृणित है। कोई इंसान किसी जानवर के साथ ऐसा कैसे कर सकता है, एक जानवर एक बच्चे की तरह होता है लेकिन मुझे नहीं पता कि आप लोग क्या समझते हैं। ये घटना सुनकर और ये वीडियो देखकर मैं निराशा और सदमे में हूं और मुझे घृणा हो रही है जिसे मैं जता भी नहीं सकता।”

पूरे राष्ट्र को किया शर्मिंदा

जज ने आरोपी महिला से कहा कि वो समुदाय के लिए एक खतरा है। इस महिला ने पूरे राष्ट्र को शर्मिंदा किया है। बता दें कि इस बॉडीकैम फुटेज में दिखाया गया है कि ये महिला अपने घर के बारर पैरों के नीचे दबी बिल्ली को खा रही है, उसके हाथ और मुंह खून से सने हुए हैं। आस-पड़ोस के लोग ये भयानक नजारा देख रहे हैं। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी महिला से पूछता दिखाई दे रहा है कि “तुमने क्या किया? तुमने बिल्ली को क्यों मारा?” पुलिस ने इस घटना के बारे में कोर्ट को बताया कि आरोपी महिला ने बिल्ली के सिर पर पैर रखकर उसे मार दिया फिर उसे खाने लगी। पुलिस ने जब उसे पकड़ा तब उसके हाथ और मुंह में खून लगा हुआ था। 

Hindi News / world / अपनी पालतू बिल्ली की बेरहमी से हत्या कर महिला ने की ये घिनौनी हरकत, ‘पूरा देश हुआ शर्मिंदा’

ट्रेंडिंग वीडियो