scriptब्राज़ील में भीषण रोड एक्सीडेंट, 38 लोगों ने गंवाई जान | Terrible road accident in Brazil, 38 people killed | Patrika News
विदेश

ब्राज़ील में भीषण रोड एक्सीडेंट, 38 लोगों ने गंवाई जान

Brazil Road Accident: ब्राज़ील में आज एक भीषण रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई है।

नई दिल्लीDec 22, 2024 / 07:23 pm

Tanay Mishra

Accident

Road accident in Brazil

दुनियाभर में आए दिन ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते रहते हैं। कहीं न कहीं अक्सर ही रोड एक्सीडेंट्स होते रहते हैं और हर साल इन हादसों में कई लोगों की मौत हो जाती है। इसी तरह का एक हादसा आज, रविवार, 22 दिसंबर को ब्राज़ील (Brazil) में हुआ है। ब्राज़ील के मिनस गेरैस (Minas Gerais) राज्य में टिओफिलो ओटोनी (Teofilo Otoni) में जल्द सुबह यह रोड एक्सीडेंट हुआ। ट्रक पर लदे माल से ग्रेनाइट का एक बड़ा ब्लॉक सड़क पर गिर गया, जिससे बस विपरीत दिशा में जा रहे ट्रक से टकरा गई। वहीं बस के पीछे चल रही एक कार भी उससे टकरा गई।

38 लोगों ने गंवाई जान

ब्राज़ील के मिनस गेरैस राज्य में टिओफिलो ओटोनी में आज हुए इस रोड एक्सीडेंट में 38 लोगों की मौत हो गई। दरअसल सभी व्हीकल्स की टक्कर के बाद बस में आग लग गई और इसी वजह से यह हादसा और भीषण हो गया। ज़्यादातर लोगों की मौत इसी वजह से हुई।

13 लोग घायल

इस रोड एक्सीडेंट की वजह से 13 लोग घायल भी हो गए। इनमें कार में सवार तीन लोग भी शामिल हैं, जिनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान की खुली पोल, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को सेना की तरह दी जा रही है ट्रेनिंग

Hindi News / World / ब्राज़ील में भीषण रोड एक्सीडेंट, 38 लोगों ने गंवाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो