scriptशेख हसीना ने की चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी की निंदा, रिहाई की उठाई मांग | Sheikh Hasina condemns arrest of Chinmoy Krishna Das Brahmachari and calls for his release | Patrika News
विदेश

शेख हसीना ने की चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी की निंदा, रिहाई की उठाई मांग

बांग्लादेश में हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी की देश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने निंदा की है।

नई दिल्लीNov 29, 2024 / 11:05 am

Tanay Mishra

Sheikh Hasina condemns arrest of Chinmoy Krishna Das Brahmachari

Sheikh Hasina condemns arrest of Chinmoy Krishna Das Brahmachari

बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के बढ़ते मामलों के बीच कुछ दिन पहले ही हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी (Chinmoy Krishna Das Brahmachari) को बिना किसी गलती के गिरफ्तार कर लिया गया था। इतना ही नहीं, उनकी जमानत याचिका को भी ख़ारिज कर दिया गया है। बांग्लादेश की सरकार ने तो इस्कॉन (ISKCON) को भी ‘धार्मिक कट्टरपंथी’ समूह बता दिया है। चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर अब बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने प्रतिक्रिया जाहिर की है।

शेख हसीना ने की निंदा, रिहाई की उठाई मांग

शेख हसीना ने चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी की निंदा की है। अवामी लीग के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेख हसीना की तरफ से कहा गया, “चटगांव में एक वकील की हत्या की गई है, इस हत्या का कड़ा विरोध किया जा रहा है। इस हत्या में शामिल लोगों को जल्द से जल्द ढूंढकर सजा दी जानी चाहिए। इस घटना से मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन हुआ है। एक वकील अपने पेशेवर कर्तव्यों का पालन करने गया था, और उसे पीट-पीटकर मार डालने वाले आतंकी हैं। वो जो भी हों, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

यदि असंवैधानिक रूप से सत्ता हथियाने वाली यूनुस सरकार इन आतंकवादियों को दंडित करने में विफल रहती है, तो उसे मानवाधिकार उल्लंघन के लिए भी सजा का सामना करना पड़ेगा। मैं देश के लोगों से इस तरह के आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील करती हूँ। आम लोगों के जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है।
वर्तमान सत्ता के लालची लोग सभी क्षेत्रों में विफल दिख रहे हैं। आवश्यक तरल जड़ को नियंत्रित करने में विफल, मानव जीवन को सुरक्षा प्रदान करने में भी विफल। आम लोगों पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हो रहे इन अत्याचारों की कड़ी निंदा करती हूँ।
सनातन धर्म समुदाय के एक शीर्ष नेता (चिन्मय कृष्ण दास) को अन्यायपूर्ण तरीके से गिरफ्तार किया गया है, उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए। चटगाँव में एक मंदिर को जला दिया गया है। इससे पहले अहमदिया समुदाय की मस्जिदों, दरगाहों, चर्चों, मठों और घरों पर हमला किया गया, तोड़फोड़ की गई, लूटपाट की गई और आग लगा दी गई। सभी समुदायों के लोगों के लिए धार्मिक स्वतंत्रता और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।
अवामी लीग के असंख्य नेताओं और कार्यकर्ताओं, छात्रों और कानून व्यवस्था बलों के सदस्यों की हत्या के बाद, हमलों और गिरफ्तारियों के माध्यम से उत्पीड़न जारी है। मैं इन नयाराज विरोधी गतिविधियों की कड़ी निंदा और विरोध करती हूँ।”
यह भी पढ़ें

बांग्लादेश में नहीं लगेगा इस्कॉन पर बैन, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला


Hindi News / World / शेख हसीना ने की चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी की निंदा, रिहाई की उठाई मांग

ट्रेंडिंग वीडियो