सीमा पार से लगातार अवैध अप्रवासी और ड्रग्स का सर्कुलेशन
दरअसल ट्रंप ने अमेरिका में अवैध अप्रवासियों और ड्रग्स के प्रवाह को रोकने में विफल रहने और व्यापार घाटे के चलते कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद उनकी मिजाजपुर्सी के लिए ट्रूडो ने पिछले सप्ताह अमरीका की अनौपचारिक यात्रा कर निर्वाचित राष्ट्रपति के साथ उनके निवास मार-ए-लागो में डिनर लिया था। मीडिया रिपोर्ट में प्रत्यक्षदर्शियोंं के हवाले से कहा गया है कि डिनर के दौरान बातचीत में ट्रंप ने ट्रूडो को फटकार लगाते हुए कहा कि वे सीमा प्रबंधन में पूरी तरह विफल रहे हैं। उनके (ट्रंप के) सत्ता संभालने तक हालात नहीं सुधारे तो वे पहले दिन ही 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे।
कनाडा से 70 देशों के लोग अवैध तरीक से आ घुस रहे
ट्रंप ने आरोप लगाया कि कनाडा से 70 देशों के लोग अमरीका में अवैध घुसपैठ कर रहे हैं। उन्हाेंने कनाडा के साथ व्यापार घाटे पर भी चिंता जताई। इस पर ट्रूडो ने ट्रंप से टैरिफ लगाने से कनाडा की अर्थव्यवस्था बरबाद होने का तर्क दिया तो ट्रंप भड़क गए। उन्होंने कहा कि क्या अमरीका से 100 बिलियन डॉलर लूटकर ही कनाडा आबाद होगा? ट्रंप बोले कि हमारा टैरिफ नहीं झेल सकते तो क्यों न कनाडा को अमरीका का 51वां राज्य बनाकर ट्रूडो को गवर्नर बना दिया जाए? हालांकि यह बात मजाक व कटाक्ष में कही गई लेकिन इससे ट्रंप के इरादे जाहिर हो गए कि वे कनाडा से सख्ती से निपटेंगे।
इसलिए घबराए ट्रूडो
कनाडा में तेजी से अलोकप्रिय हो रहे ट्रूडो को अगले साल चुनाव का सामना करना है। जनमत सर्वेक्षणों में उनकी पार्टी हारती हुई दिख रही है। कमजोर अर्थव्यवस्था, बढ़ती कीमतें और आवास संकट के कारण उनका समर्थन लगातार कम हो रहा है। यदि ट्रंप ने भारी टैरिफ लगाया तो अर्थव्यवस्था बिगड़ने से ट्रूडो को चुनाव में भारी नुकसान होगा।
हमास को चेताया- चुकानी होगी भारी कीमत
निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास को भी चेतावनी दी है। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने कहा है कि पिछले वर्ष इजरायल पर हमले के दौरान गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को 20 जनवरी को उनके शपथ ग्रहण से पहले नहीं छोड़ा गया तो जिम्मेदार लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। आतंकी समूह हमास का नाम लिए बिना ट्रंप ने कहा कि मानवता के खिलाफ अत्याचारों को अंजाम देने वालों को भुगतना होगा। हमास के पास अभी 100 इजरायली बंधक हैं।