scriptअफगानिस्तान में तालिबान का बड़ा हमला, अस्पताल में मरीजों को बनाया बंधक | Major attack of Taliban in Afghanistan, Patients made hostage in hospital | Patrika News
एशिया

अफगानिस्तान में तालिबान का बड़ा हमला, अस्पताल में मरीजों को बनाया बंधक

अफगानिस्तान में बीते 18 साल से अमरीकी सेना और तालिबान के बीच संघर्ष चल रहा है
अफगानिस्तान के करीब आधे हिस्से में तालिबान का दबदबा या कब्जा है

Sep 01, 2019 / 10:24 am

Anil Kumar

afghanistan Attack

काबुल। अमरीका और तालिबान के बीच अफगानिस्तान में शांति बहाली को लेकर बातचीत का आखिरी दौर चल रहा है, लेकिन इस बीच एक बड़ी घटना सामने आई है। अफगान सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे तालिबान ने अफगानिस्तान के प्रमुख शहर कुंदुज पर हमला करते हुए अस्पताल में मरीजों को बंधक बना लिया है।

अफगानिस्तान सरकार ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया है कि तालिबान ने यह हमला ऐसे समय में किया है जब 18 साल से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए अमरीका के साथ बातचीत का कर रहा है। तालिबान की मांग की है कि अफगानिस्तान से सभी विदेशी बल बाहर जाएं।

तालिबान ने ईद के नाम दिया ऐसा संदेश भड़क गई अफगान सरकार, कहा- डर पैदा करना करें बंद

बता दें कि पूरे अफगानिस्तान में करीब आधे हिस्से पर तालिबान का कब्जा या दबदबा है। 2001 से अमरीकी सुरक्षा बल अफगानिस्तान में तैनात है और तालिबान के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी मजबूत स्थिति में है।

afghan.jpg

हवाई हमले में 26 तालिबानियों की मौत

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के प्रवक्ता सादिक सिद्दीकी ने कहा कि तालिबानी हमलों का मुहतोड़ जवाब सुरक्षा बल दे रहे हैं। वहीं प्रांतीय परिषद सदस्य गुलाम रब्बानी ने बताया कि तालिबान ने कुंदुज अस्पताल पर कब्जा कर लिया है। सुरक्षाबलों और तालिबानी लड़ाकों के बीच संघर्ष में दोनों पक्षों के लोग हताहत हुए हैं।

फिलहाल, हताहतों की संख्या को जाहिर नहीं किया गया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रूहुल्ला अहमदजई ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि तालिबानी आतंकियों ने मरीजों को बंधक बना लिया है।

तालिबान की चेतावनी: अमरीकी सैनिकों के लौटने तक अफगान सरकार से सीधी बातचीत नहीं

उन्होंने यह भी बताया कि हवाई हमले में 26 तालिबान आतंकवादी मारे गए हैं। हालांकि यह साफ नहीं किया कि इस संघर्ष में कितने आम नागरिक हताहत हुए या फिर अफगान सुरक्षा बलों को नुकसान हुआ है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक ट्वीट में इस हमले को बड़े स्तर पर किया हमला करार दिया।

मालूम हो कि बीते 18 सालों से अफगानिस्तान में सत्ता के लिए सरकार और तालिबान के बीच संघर्ष चल रहा है। इस बीच अमरीकी सेना ने तालिबानियों के खिलाफ अभियान चलाया, लेकिन इसके बावजूद भी समस्या का हल नहीं हुआ है। अब अफगान शांति बहाली के लिए अमरीका तालिबान के साथ बातचीत कर रहा है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Asia / अफगानिस्तान में तालिबान का बड़ा हमला, अस्पताल में मरीजों को बनाया बंधक

ट्रेंडिंग वीडियो