scriptचीन में 1100 साल पुरानी कविता शेयर करना अरबपति को पड़ा महंगा, 18,365 करोड़ का हुआ नुकसान | Chinese Billionaire faces loss of 18365 crore rs due to sharing 1100 year old Poem | Patrika News
एशिया

चीन में 1100 साल पुरानी कविता शेयर करना अरबपति को पड़ा महंगा, 18,365 करोड़ का हुआ नुकसान

चीनी कंपनी मितुआन के सीईओ वांग जिंग को एक कविता की कुछ पंक्तियां साझा करना पड़ा महंगा, उठाना पड़ा 18365 करोड़ का नुकसान

May 12, 2021 / 10:37 am

धीरज शर्मा

Chinese billionaire faces loss of 18365 crore rupees due to share a chinese poem

Chinese billionaire faces loss of 18365 crore rupees due to share a chinese poem

नई दिल्ली। चीन ( China ) के अरबपति वांग जिंग को सोशल मीडिया पर 1,100 साल पुरानी चीनी कविता ( Poem ) की कुछ पंक्तियां साझा करना काफी महंगा पड़ गया। इन चंद पंक्तियों की वजह से इस अरबपति को 18,365 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।
कविता की पंक्ति साझा करने से चीनी अरबपति और मितुआन ( Meituan ) के सीईओ वांग जिंग की कंपनी की नेटवर्थ में 2.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 18,365 करोड़ रुपए की कमी आई है। आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो एक कविता की पंक्तियां साझा करना इस अरबपति को इतना भारी पड़ गया।
यह भी पढ़ेँः चीन ने जनसंख्या वृद्धि रोकने में हासिल की कामयाबी, लेकिन अब सामने आया ये संकट

इसलिए उठाना पड़ा नुकसान
दरअसल ये कविता कविता चीन के पहले सम्राट द्वारा विरोध को कुचलने के वास्ते किए गए गलत प्रयासों के बारे में है। 42 वर्षीय वांग ‘मितुआन’ कंपनी के सीईओे भी हैं, जो ऑनलाइन-टू ऑफलाइन लोकल लाइफ सर्विस प्लेटफॉर्म है।
चीन में कई लोगों का मानना है कि उद्योगपति ने कविता के जरिए चीनी सरकार की आलोचना की है। इसे शी जिनपिंग के विरोध के रूप में देखा जा रहा है। यही वजह है कि कंपनी की नेटवर्थ में भारी गिरावट दर्ज की गई।
पोस्ट की डिलीट और दी ये सफाई
विरोध और नुकसान के चलते वांग ने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया। साथ ही अपनी सफाई में कहा कि उनका मकसद सरकार की आलोचना नहीं था। वह तो अपने देश की अदूरदर्शिता की ओर ध्यान खींचना चाहते थे।
निवेशकों में घबराहट
जब तक यह पोस्‍ट हटाई गई तब तक कंपनी को बड़ा नुकसान हो चुका था. कंपनी ने हाल ही में 10 बिलियन डॉलर जुटाए थे, लेकिन उसे 2 दिन में ही मार्केट वैल्‍यू में 30 बिलियन डॉलर का नुकसान हो गया है। इसके पीछे वजह निवेशकों की घबराहट है।
यह भी पढ़ेँः साल के पहले चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ का मंडराया खतरा, आईएमडी ने इन इलाकों में जारी

शंघाई कंज्यूमर काउंसिल ने बताया कि उसने उपभोक्ता अधिकारों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए, मितुआन और ई-कॉमर्स फर्म पिंडुओडुओ (Pinduoduo) को तलब किया है। इसके चलते बीते दिन मितुआन के शेयर 5.3 फीसदी गिरकर 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए।
हांगकांग में स्थित निजी इक्विटी फर्म काइयुआन कैपिटल के मुख्य निवेश अधिकारी ब्रॉक सिल्वर्स ने इस बारे में कहा कि कविता पोस्ट करने से उन्हें बाजार नियामकों से कुछ हासिल नहीं हुआ बल्कि कारोबारी वातारण के कुछ अहम चेहरे उनके खिलाफ हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस भुला दी गई कविता का काफी बड़ा असर देखने को मिल सकता है। आपको बता दें वांग चुनिंदा सफल उद्योगपतियों में गिने जाते हैं। उनकी अभी भी मितुआन में करीब 11 फीसदी की हिस्सेदारी है, जिसकी कुल कीमत करीब 18.4 अरब डॉलर है।

Hindi News / world / Asia / चीन में 1100 साल पुरानी कविता शेयर करना अरबपति को पड़ा महंगा, 18,365 करोड़ का हुआ नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो