scriptताइवान की राष्ट्रपति के अमरीका दौरे से नाराज़ हुआ चीन, बॉर्डर के पास 3 दिवसीय सैन्य अभ्यास किया शुरू | China launches 3 days of military drills around Taiwan | Patrika News
एशिया

ताइवान की राष्ट्रपति के अमरीका दौरे से नाराज़ हुआ चीन, बॉर्डर के पास 3 दिवसीय सैन्य अभ्यास किया शुरू

China-Taiwan Conflict: लंबे समय से चीन और ताइवान के बीच टेंशन की स्थिति चल रही है। पिछले कुछ समय में दोनों देशों के बीच टेंशन की स्थिति ज़्यादा बढ़ गई है। हाल ही में ताइवान की राष्ट्रपति के अमरीका दौरे से चीन की नाराज़गी बढ़ गई है। इस वजह से चीन ने एक बड़ा कदम उठाया है।

Apr 08, 2023 / 11:57 am

Tanay Mishra

fighter_jets.jpg

China fighter jets around China

चीन (China) और ताइवान (Taiwan) के बीच पिछले कई सालों से चल रही टेंशन की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। चीन के ताइवान पर अपना हक जताने और ताइवान के खुद को एक स्वतंत्र देश मानने और कई देशों के भी ताइवान को स्वतंत्र देश मानने की वजह से दोनों देशों के बीच टेंशन की स्थिति बनी हुई है और यह जगजाहिर भी है। पिछले कुछ समय में दोनों देशों के बीच टेंशन की स्थिति और भी बढ़ गई है। हाल ही में ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन (Tsai Ing-wen) ने कुछ ऐसा किया जो चीन को बिलकुल भी पसंद नहीं आया। दरअसल ताइवान की राष्ट्रपति हल ही में अमरीका (United States of America) दौरे पर गई और वहाँ अमरीकी संसद के स्पीकर केविन मैककार्थी (Kevin McCarthy) से मिली। इससे चीन ने भड़ककर एक बड़ा फैसला लिया है।


ताइवान के पास बड़े लेवल पर शुरू किया सैन्य अभ्यास

ताइवान की राष्ट्रपति के अमरीका दौरे से नाराज़ होकर चीन ने एक बड़ा फैसला लिया है। चीन ने ताइवान के पास बड़े लेवल पर सैन्य अभ्यास की घोषणा करते हुए इसे शुरू कर दिया है। चीन का यह सैन्य अभ्यास 3 दिवसीय होगा। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (People’s Liberation Army) के ईस्टर्न थिएटर कमांड की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई।

https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

बेंगलुरु के शख्स की चमकी किस्मत, अबू धाबी लॉटरी में जीते 44 करोड़ रुपये

चीन की मीडिया ने भी की पुष्टि


चीन की आर्मी के सैन्य अभ्यास के बारे में चीन की मीडिया ने भी पुष्टि की है।

ताइवान की स्थिरता और सुरक्षा के लिए खतरा

ताइवान की डिफेंस मिनिस्ट्री की तरफ से चीन की आर्मी के सैन्य अभ्यास के बारे में प्रतिक्रिया सामने आ गई है। ताइवान की डिफेंस मिनिस्ट्री ने चीन की आर्मी के सैन्य अभ्यास को ताइवान की स्थिरता और सुरक्षा के लिए खतरा बताया है।

चीन के वॉरशिप्स और फाइटर जेट्स ताइवान के पास तैनात

चीन ने ताइवान के पास अपने वॉरशिप्स और फाइटर जेट्स तैनात कर दिए हैं। हाल ही मणि ताइवान के पास चीन के 8 वॉरशिप्स और 42 फाइटर जेट्स देखे गए हैं। इस बात की जानकारी ताइवान की डिफेंस मिनिस्ट्री की तरफ से दी गई है।

https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

Hush Money Case Timeline: क्या है डोनाल्ड ट्रंप और स्टॉर्मी डेनियल्स का हश मनी मामला, जानिए पूरी डिटेल्स

Hindi News / world / Asia / ताइवान की राष्ट्रपति के अमरीका दौरे से नाराज़ हुआ चीन, बॉर्डर के पास 3 दिवसीय सैन्य अभ्यास किया शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो