मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 153
नाइजीरिया के जिगावा राज्य के माजिया शहर में फ्यूल टैंकर में हुए इस धमाके से मरने वालों का आंकड़ा 153 पहुंच चुका है। इनमें से कई लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, कई लोगों की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई और कई घायलों ने अस्पताल में अंतिम सांस ली।
अभी भी 100 से ज़्यादा घायल
इस हादसे की वजह से अभी भी 100 से ज़्यादा लोग घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं और वो बुरी तरह झुलस गए हैं।
मरने वालों के आंकड़े में और इजाफे की आशंका
लोकल पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि कई घायलों की स्थिति गंभीर होने की वजह से इस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि डॉक्टर्स अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं जिससे घायलों को बचाया जा सके।
नाइजीरिया में अक्सर होते हैं ऐसे हादसे
नाइजीरिया में ऐसे हादसे अक्सर होते हैं जब फ्यूल टैंकर में धमाके होते हैं और इससे जान के साथ ही माल का नहीं नुकसान होता है। इन्हें रोकने के प्रयास भी काम नहीं कर रहे।