scriptफ्यूल टैंकर धमाके में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 153, अभी भी 100 से ज़्यादा लोग घायल | Patrika News
विदेश

फ्यूल टैंकर धमाके में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 153, अभी भी 100 से ज़्यादा लोग घायल

Nigeria Fuel Tanker Explosion: नाइजीरिया में फ्यूल से भरे टैंकर में भीषण धमाके से मरने वालों के आंकड़े में इजाफे का सिलसिला जारी है।

नई दिल्लीOct 18, 2024 / 10:55 am

Tanay Mishra

Fuel tanker explosion in Nigeria

Fuel tanker explosion in Nigeria

नाइजीरिया (Nigeria) में मंगलवार देर रात जिगावा (Jigawa) राज्य के माजिया (Majia) शहर में फ्यूल से भरे एक टैंकर में भीषण धमाका हो गया। लोकल पुलिस के प्रवक्ता ने इस हादसे की जानकारी दी और बताया कि फ्यूल टैंकर जब रोड पर जा रहा था, तब एक ट्रक से टक्कर से बचने के लिए टैंकर के ड्राइवर ने उसे तेज़ी से मोड़ दिया। तेज़ी से मोड़ने की वजह से फ्यूल टैंकर पलट गया और काफी सारा फ्यूल सड़क पर गिर गया। ऐसे में कई लोग फ्यूल लेने के लिए सड़क पर आ गए। थोड़ी ही देर में फ्यूल और टैंकर में आग लग गई और भीषण धमाका हो गया। इस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने का सिलसिला थम नहीं रहा।

मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 153

नाइजीरिया के जिगावा राज्य के माजिया शहर में फ्यूल टैंकर में हुए इस धमाके से मरने वालों का आंकड़ा 153 पहुंच चुका है। इनमें से कई लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, कई लोगों की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई और कई घायलों ने अस्पताल में अंतिम सांस ली।

अभी भी 100 से ज़्यादा घायल

इस हादसे की वजह से अभी भी 100 से ज़्यादा लोग घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं और वो बुरी तरह झुलस गए हैं।


मरने वालों के आंकड़े में और इजाफे की आशंका

लोकल पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि कई घायलों की स्थिति गंभीर होने की वजह से इस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि डॉक्टर्स अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं जिससे घायलों को बचाया जा सके।

नाइजीरिया में अक्सर होते हैं ऐसे हादसे

नाइजीरिया में ऐसे हादसे अक्सर होते हैं जब फ्यूल टैंकर में धमाके होते हैं और इससे जान के साथ ही माल का नहीं नुकसान होता है। इन्हें रोकने के प्रयास भी काम नहीं कर रहे।

यह भी पढ़ें

इज़रायल ने हमास से लिया 7 अक्टूबर के हमले का सबसे बड़ा बदला, मास्टरमाइंड चीफ याह्या सिनवार का किया खात्मा



Hindi News / World / फ्यूल टैंकर धमाके में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 153, अभी भी 100 से ज़्यादा लोग घायल

ट्रेंडिंग वीडियो