इज़रायल (Israel) की लेबनान (Lebanon) में आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) से जंग जारी है। इज़रायली हमलों में हिज़बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) के साथ ही दो नए चीफ, अन्य कई कमांडरों और आतंकियों की मौत हो गई है। इज़रायली सेना लगातार लेबनान में हिज़बुल्लाह को ठिकानों पर एयरस्ट्राइक्स कर रही है। इतना ही नहीं, अब इज़रायली सेना ने लेबनान में हिज़बुल्लाह के खिलाफ ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है। इज़रायली सेना हिज़बुल्लाह के आतंकियों को ढेर कर रही है। लेकिन इस जंग में इज़रायली सेना को भी नुकसान हो रहा है।
जंग में अब तक 55 इज़रायली सैनिकों की मौतइज़रायली सेना लेबनान की राजधानी बेरूत (Beirut) में और आसपास हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर लगातार हमले कर रही है और अब आतंकियों के खिलाफ ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरू हो गया है। हालांकि इस जंग में इज़रायल के सैनिक भी मारे गए हैं। जानकारी के अनुसार लेबनान में अब तक इज़रायल की सेना के 55 लोग मारे गए हैं, जिनमें सैनिकों के साथ ही सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।
करीब 500 सैनिक घायलहिज़बुल्लाह के खिलाफ चल रही जंग में लेबनान में इज़रायल के करीब 500 सैनिक घायल भी हो गए हैं। घायलों में सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।
Hindi News / World / लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन में अब तक 55 इज़रायली सैनिकों की मौत, करीब 500 घायल