scriptपाकिस्तान में सेना की कार्रवाई में 12 आतंकवादी ढेर | 12 Terrorist kille in Pakistan army operation | Patrika News
एशिया

पाकिस्तान में सेना की कार्रवाई में 12 आतंकवादी ढेर

पाकिस्तान के कराची शहर में पुलिस और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में 12 आतंकवादियों को मार गिराया गया

Feb 23, 2016 / 11:56 am

सुनील शर्मा

Terror Attack in Pak

Terror Attack in Pak

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कराची शहर में पुलिस और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में 12 आतंकवादियों को मार गिराया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि गोलीबारी के दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कराची में आतंकवादियों के ठिकानों पर छापेमारी की। गोलीबारी के दौरान आठ आतंकवादियों को मार गिराया गया। घटनास्थल से आतंकवादियों के फरार होने के दौरान चार अन्य को भी मार गिराया गया।

अधिकारी ने कहा कि मारे गए आतंकवादी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-जांघवी और तहरीक-ए-तालिबान से संबद्ध थे। पुलिस ने आतंकवादियों के ठिकानों से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।

Hindi News / world / Asia / पाकिस्तान में सेना की कार्रवाई में 12 आतंकवादी ढेर

ट्रेंडिंग वीडियो