पिछले कुछ समय से अमेरिकी सरकार पर शटडाउन (Government Shutdown) का खतरा मंडरा रहा था, जो एक चिंता का विषय था। हालांकि अब यह खतरा टल गया है। अमेरिकी सरकार को शटडाउन से बचने में कामयाबी मिल गई है। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि ऐसा कैसे हुआ? दरअसल अमेरिकी सीनेट ने अस्थायी रूप से संघीय संचालन और आपदा सहायता का प्रबंधन करने के लिए फंडिंग बिल को पारित कर दिया। शुक्रवार की शाम को यह बिल पारित किया गया।
अमेरिकी सीनेट में पास किए गए फंडिंग बिल की वैधता 3 महीने की है। इसके पक्ष में 366 वोट मिले और विपक्ष में 34। अब अमेरिकी संसद के पास इस बिल को पूरी तरह से मंजूरी देने के लिए सीनेट के पास 14 मार्च तक का समय है।
क्या होता है गवर्नमेंट शटडाउन?
गवर्नमेंट शटडाउन का मतलब है कि अगर सरकार को ज़रूरी फंडिंग नहीं मिले, तो देश में सरकारी ऑफिस बंद हो सकते हैं। ऐसा होने पर सरकारी वर्कर्स को बिना सैलरी दिए घर भेजा जा सकता है।