scriptललितपुर-पिपरई-चंदेरी के बीच बिछेगी रेल लाइन, ग्रामीणों को होगा बड़ा फायदा | MP News Railway line will be laid between Lalitpur-Piprai-Chanderi, villagers will benefit greatly | Patrika News
अशोकनगर

ललितपुर-पिपरई-चंदेरी के बीच बिछेगी रेल लाइन, ग्रामीणों को होगा बड़ा फायदा

MP News: मध्यप्रदेश को रेल मंत्रालय ने बड़ी सौगात दी है। जिसमें ललितपुर-चंदेरी से होते हुए पिपरई ब्रॉड गेज रेल लाइन प्रोजेक्ट को स्वीकृति दे दी गई है।

अशोकनगरNov 28, 2024 / 02:33 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: रेल मंत्रालय की ओर से मध्यप्रदेश को एक बड़ी सौगात दी गई है। ललितपुर-चंदेरी से होते हुए पिपरई ब्रॉड गेज रेल लाइन के हुए सर्वे को स्वीकृति दे दी गई है। वहीं, अंतिम स्थल सर्वे के लिए रेल मंत्रालय ने 2 करोड़ की स्वीकृति दी है। इस रेल लाइन के लिए सामाजिक कार्यकर्ता ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र भी लिखा था।
दरअसल, अशोकनगर जिले में स्थित टूरिस्ट प्लेस चंदेरी में पिछले 15 सालों से रेल लाइन की मांग उठाई जा रही है। इसका उद्देश्य है कि चंदेरी भी पर्यटन स्थलों से जुड़ सके। करीब 12 साल पहले केंद्र सरकार की ओर से रेल लाइन की घोषणा की गई थी। जिसके बाद रेलवे स्टेशन बनाने की बात भी सामने आई थी, लेकिन साल बीतते गए और रेल लाइन के निर्माण-कार्य की स्वीकृति नहीं मिल पाई।
Lalitpur-Piprai-Chanderi railline

सामाजिक कार्यकर्ता ने केंद्रीय मंत्री को लिखा था पत्र


सामाजिक कार्यकर्ता योगेश मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री और क्षेत्र के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने भौगोलिक स्थिति और ब्रॉड गेज रेल लाइन के निर्माण से होने वाले आर्थिक फायदे, लोगों की सुविधा और पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने जैसी कई बातों का जिक्र किया था। इसके बाद सिंधिया ने पत्र के साथ अपनी ओर से भी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को अनुशंसा पत्र सौंपा था।

Hindi News / Ashoknagar / ललितपुर-पिपरई-चंदेरी के बीच बिछेगी रेल लाइन, ग्रामीणों को होगा बड़ा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो