scriptजब शनि अशुभ फल देने लगे तो करें ये उपाय | Effects of Saturn's 12 constellation | Patrika News
अनूपपुर

जब शनि अशुभ फल देने लगे तो करें ये उपाय

घर की परेशानी आती है

अनूपपुरJun 10, 2019 / 10:33 am

amaresh singh

Effects of Saturn's 12 constellation

जब शनि अशुभ फल देने लगे तो करें ये उपाय

अनूपपुर। शनि जब अशुभ फल देने लगता है, तो जातक को घर की परेशानी आती है। शनि अशुभ होने से घर गिरने की स्थिति भी आ सकती है। जातक के शरीर के बाल भी झडऩे लगते हैं। विशेषकर भौंह के बाल झडऩे लगे, तो समझना चाहिए कि शनि अशुभ फल दे रहा है। पं आनंद शास्त्री से जानें उपाय।

पिता तीन माह से पुत्री के साथ कर रहा था ज्यादती, पुत्री की शिकायत के बाद गिरफ्तार

शनिवार का व्रत करें
शनिवार का व्रत करें। रोटी में तेल लगाकर कुत्ते या कौए को खिलाएं। नीलम अथवा जामुनिया मध्यमा अंगुली में पहनें। सांप को दूध पिलाएं। लोहे का छल्ला जिसका मुंह खुला हो मध्यमा अंगुली में पहनें। नित्य प्रतिदिन भगवान भोलेनाथ पर काले तिल व कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए। यदि पीपल वृक्ष के नीचे शिवलिंग हो तो अति उत्तम होता है। सुंदरकांड का पाठ सर्वश्रेष्ठ फल प्रदान करता है। संध्या के समय जातक अपने घर में गूगल की धूप देवें। चींटियों को गोरज मुहूर्त में तिल डालना।

तीन दिन में ऋण पुस्तिका बांटकर दिखानी होगी पावती, पेडेंसी खत्म करने 30 जून तक अल्टीमेटम


शनि मकर एवं कुभ राशि का स्वामी होता है
शनि मकर एवं कुंभ राशि का स्वामी होता है एवं तुला राशि पर यह उच्च होता है अत: इन तीन राशियों के जातक पर शनि का प्रभाव हो तो उसमें शनि संबंधित गुण अधिक आते हैं। शनि प्रधान अथवा शनि के गुण-धर्म से जुड़े जातक अत्यधिक परिश्रमी एवं आत्मविश्वासी होते हैं। बार-बार असफलता का सामना करने पर भी ये आसानी से हार नहीं मानते हैं और निरंतर प्रयास करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर ही लेते हैं। कार्यकुशलता, गंभीरता, ध्यान-धारणा, साधना, धूर्तता, चतुराई, डिस्कवरी, प्रधान व्यक्तित्व आदि विशेष गुण होते हैं। शनि के शुभ संबंध हों तो यह मंत्री एवं राजनीतिक पद प्रदान करता है। कलयुग में शनि राजनीति का मुख्?य कारक ग्रह है। अत शनि को बलवान करना अत्यंत आवश्यक है।

यह रात्रि में बलवान होता है

यह रात्रि में बलवान होता है तथा जिनका जन्म रात्रि का हो और शनि कुंडली में शुभ हो तो ऐसे जातक को शनि पितातुल्य पालन करता है। बड़े-बड़े एक्सीडेंट से भी जातक सुरक्षित बाहर निकल जाता है। लोग आश्चर्य करते हैं कि ये बच कैसे गया? जैसे अमिताभ बच्चन की कुंभ लग्न कुंडली में कारक ग्रह शनि चतुर्थ में बैठकर जनता के दिलों में विशेष जगह बनाता है, वहीं कुंभ का कारक होकर लग्न पर शनि भी पूर्ण दृष्टि होने से बड़े से बड़े एक्सीडेंट (बीमारी) से बाहर निकल आता है।अत शनि शुभत्व लिए हुए हो तो जातक को काल के गाल से भी निकाल लाता है और शनि अशुभ हो तो जातक को व्यर्थ के जंजाल एवं विपरीत परिस्थितियों में ऐसा उलझाता है कि वह सुलझने के लिए जितना प्रयास करता है, उतना ही उलझता जाता है।

Hindi News / Anuppur / जब शनि अशुभ फल देने लगे तो करें ये उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो