यह भी पढ़ें-
मुरादाबाद में डॉक्टर टीम पर हुए हमले काे दारुल उलूम देवबन्द ने बताया निंदनीय लेकिन.. दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लॉकडाउन के दौरान अपने परिवार के साथ अमरोहा स्थित अपने गृहग्राम सहसपुर अलीनगर में समय बिता रहे हैं। लॉकडाउन के बीच शमी लगातार लोगों से घर में रहने की अपील करते हुए जरूरतमंदों की हरसंभव मदद भी कर रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नजर आ रहे हैं। हाल ही में उनके द्वारा बनाया गया स्कैच और उनके साथ उनके भाई की बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए हैं।
बता दें कि शमी ने हाल ही में अपने साथी खिलाड़ी यजुवेद्र चहल के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट की है। इस दौरान शमी ने लॉकडाउन की एक घटना शेयर करते हुए बताया कि एक मजदूर अमरोहा के रास्ते राजस्थान से बिहार जा रहा था। साधन नहीं होने के चलते वह पैदल ही यहां तक पहुंचा था। इसी बीच मैंने अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा कि दरवाजे पर वह भूख के कारण बेहोश हो गया है। यह देखते ही मैं तुरंत उसके पास पहुंचा और उसके खाने-पीने का इंतजाम किया और फिर उसकी मदद की।
मोहम्मद शमी ने बताया कि उनका घर हाइवे के पास है और लॉकडाउन के दौरान इस हाइवे से रोजाना काफी लोग परेशानी के बीच पैदल सफर करते नजर आते हैं। दरअसल, ये सभी लोग रोजगार छूटने के चलते जल्द से जल्द अपने घर पहुंचना चाहते हैं, ताकि परिवार के साथ समय बिता सकें।