scriptUP News: बीड़ी कारोबारी की कोठी में नौकरानी ने किया हाथ साफ, मैनेजर को बेहोश कर किया बड़ा कांड | maid cleaned her hands in beedi trader's house in UP | Patrika News
अमरोहा

UP News: बीड़ी कारोबारी की कोठी में नौकरानी ने किया हाथ साफ, मैनेजर को बेहोश कर किया बड़ा कांड

UP News: यूपी के अमरोहा में एक कारोबारी की कोठी की देखभाल करने वाली महिला नौकरानी ने लाखों की चोरी कर ली। इसके बाद पति व सास के साथ फरार हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अमरोहाNov 10, 2024 / 04:33 pm

Mohd Danish

maid cleaned her hands in beedi trader's house in UP

UP News: बीड़ी कारोबारी की कोठी में नौकरानी ने किया हाथ साफ..

UP News Today: अमरोहा में महिला नौकरानी ने मैनेजर को चाय में नशा देकर बेहोश कर दिया। इसके बाद कोठी के कमरे में रखे लगभग 27 लाख रुपये की नकदी से भरा बैग लेकर पति व सास के साथ फरार हो गई। इस मामले में पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अमरोहा जनपद निवासी कारोबारी खालिद परवेज का अमरोहा और बदायूं में कारोबार है। दोनों जगह उनकी कोठी भी बनी हैं। इनकी देखभाल बदायूं के गांव आरिफपुर नवादा निवासी सबीना करती थीं। सबीना की सौतेली बहन शबाना भी उसके पास आती जाती थी।
30 सितंबर 2024 को कारोबारी खालिद ने लगभग 27 लाख रुपये पर्सनल असिस्टेंट गयासुद्दीन को दिए थे। 31 सितंबर को गयासुद्दीन ने वह राशि अमरोहा स्थित परवेज विला नाम से बनी कोठी के कमरे में रख दिए थे और उसका ताला लगा दिया था। इस दौरान कारोबारी खालिद परवेज उनके परिवार के सदस्य और शबाना भी मौजूद थी। जिसके बाद गयासुद्दीन खालिद के साथ दिल्ली चला गया। परवेज विला कोठी की चाबी लैंडमार्क कॉलेज डिडौली में कार्यरत मैनेजर जीशान अहमद को देकर गए थे।

नशीली चाय पिलाकर किया बेहोश

लेकिन, शबाना, सास आसमान और पति इकबाल उर्फ टिल्लू के साथ जीशान अहमद के पास पहुंची और कोठी की चाबी मांगी। कहा, कोठी में सबीना का बैग रह गया है। लिहाजा, जीशान तीनों के साथ कोठी पर आए। इस बीच शबाना ने जीशान को चाय बनाकर पिला दी। जिसके बाद जीशान को नशा हो गया। इसका फायदा उठाकर शबाना पति और सास के साथ नोटों से भरा बैग चोरी कर ले गई। होश में आने पर जीशान ने गयासुद्दीन को इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें

अमरोहा में घोड़े पर सवार होकर निकले SP और ASP, तिगरी मेले की व्यवस्था का लिया जायजा

तीनों आरोपी फरार

4 नवंबर को गयासुद्दीन अमरोहा पहुंचे तो नोटों से भरा बैग गायब था। जिसके बाद कारोबारी खालिद ने शबाना से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल बंद आ रहा है। सीओ अरुण कुमार ने बताया कि मामले में शबाना, उसके पहले पति इकबाल और सास आसमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।

Hindi News / Amroha / UP News: बीड़ी कारोबारी की कोठी में नौकरानी ने किया हाथ साफ, मैनेजर को बेहोश कर किया बड़ा कांड

ट्रेंडिंग वीडियो