दो दिन अमेठी में रहेंगी स्मृति ईरानी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी की दीदी स्मृति ईरानी 13-14 अप्रैल को अमेठी के लोगों को कई सौगात देने वाली हैं। प्रमुख रूप से वो अमेठी के कठौरा में बनने वाले कृषि विज्ञान केंद्र का भूमि पूजन करेंगी, गत नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 17 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट कंट्रोल से जिसका शिलान्यास किया था।
ये रहेगा कार्यक्रम इसके अलावा दीदी क्षेत्र की महिलाओं द्वारा निमोली (नीम की फली) से तैयार किये गये तेल का
काम करने वाली महिलाओं से मुलाकात करेंगी। आपको बता दें कि अमेठी में तैयार होने वाले इस तेल पर गुजरात की नर्मदा फर्टिलाइजर्स कम्पनी का कोड होगा। उन्होंंने बताया कि वो पिपरी घाट पर बन रहे बांध के कार्यों का भी जायजा लेंगी। 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां के लोगों ने वोट का बहिष्कार किया था। जिस पर ईरानी ने उन्हें भरोसा दिलाया था के वो नदी पर बांध की व्यवस्था करायेंगी। दीदी गौरीगंज के नवोदय स्कूल में अमेठी के प्रधानों के साथ बैठक भी लेगी। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री के दौरे से पूर्व अमेठी की डीएम शकुंतला गौतम और एसपी के.के. गहलोत ने समस्त कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए मातहतों को उचित दिशा-निर्देश दिये हैं।
दो दिन अमेठी में रहेंगे राहुल गांधी दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी दो दिवसीय दौरे पर 16-17 अप्रैल को दो दिन के लिये अमेठी आ रहे हैं। इस संदर्भ में कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने बताया कि राहुल गांधी अमेठी के सांसद हैं, और वो बराबर ही यहां के लोगों से मिलने के लिये आते ही रहते हैं। अभी तीन महीने पूर्व जनवरी माह में वो दो दिवसीय दौरे पर अमेठी आये थे।
ये होगा राहुल का कार्यक्रम दीपक सिंह ने बताया कि राहुल गांधी पहले दिन इंहौना, जगदीशपुर, गौरीगंज की जनता एवं कांग्रेसी जन से मुलाक़ात करेंगे। क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों का शिलान्यास करके मुंशीगंज गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन गेस्ट हाउस पर ही अमेठी की जनता से मुलाक़ात करेंगे और फिर प्रमुख रूप से जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में सम्मिलित होंगे।