सारस का नया ठिकाना
बता दें कि पक्षी विहार से गायब होने के बाद, सारस ‘बी सैया’ नाम के गांव में पहुंचा हुआ है। अखिलेश ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट किया और लिखा, “उप्र के पक्षी-प्रेमी ‘बी सैया’ नामक गांव को बहुत धन्यवाद जिसने सारस को बचाया, खिलाया पिलाया और वो काम कर दिखाया, जिसमें उप्र की सरकार नाकाम रही।”
अखिलेश यादव ने सारस के जरिए BJP पर भी निशाना साधा और लिखा, “सच तो ये है कि प्रेम से बड़ी सत्ता और कोई हो ही नहीं सकती… भाजपाई अगर समय रहते ये समझ लें तो शायद उनके अंदर की नफ़रत कुछ कम हो जाए।”
…तो इनके साथ गया आरिफ का सारस, इसलिए नहीं आया घर
मार्च 2022 में घायल मिला था सारस
अमेठी में मार्च 2022 में आरिफ को खेत में एक सारस पक्षी घायल मिला था। आरिफ के मुताबिक, “सारस के पैर में चोट लगी थी। मैंने उसकी मरहम-पट्टी की। तब से ही सारस पक्षी मेरे साथ रहने लगा।” बता दें कि फरवरी महीने में आरिफ और सारस की दोस्ती की खबर सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंची और देखते ही देखते ये खबर वायरल हो गई।
खबर वायरल होने के बाद, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आरिफ और सारस की दोस्ती देखने के लिए मंडखा पहुंचे। उन्होंने वहां की अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की थी।