अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि राष्ट्रपति पद के दोनों ही उम्मीदवारों की उम्र 70 के पार है। रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप जहां 74 वर्ष के हैं तो वहीं डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोए बिडेन की उम्र 77 वर्ष है। आपको बता दें कि अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के लिअ न्यूनतम आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई है। हालांकि अब तक के चुनावों में कभी भी ऐसा नहीं हुआ है कि दोनों ही उम्मीदवारों की उम्र 70 से ज्यादा रही हो। यूएस इलेक्शन 2020 में ऐसा पहली बार हुआ है।
2. अश्वेत भारतीय महिला उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार
अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में ऐसा पहली बार हो रहा है कि एक अश्वेत और भारतीय अमरीकी महिला उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार है। इस बार कमला हैरिस एक प्रमुख पार्टी के टिकट पर उप-राष्ट्रपति की दावेदार हैं। जो अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में ऐसी पहली महिला बन गई हैं, जो अश्वेत भारती अमरीकी महिला हैं।
यूएस के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब राष्ट्रपति पद के लिए वैश्विक महामारी कोविड-19 के बीच चुनाव आयोजित किए गए हैं। खास बात यह है कि दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का असर अमरीका में ही देखने को मिला है।
आपको बता दें कि अमरीका में कुल 50 राज्य हैं और हर राज्य में इलेक्टर्स की निश्चित संख्या है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार अधिक राज्यों में इलेक्टर्स जीतता है, वही राष्ट्रपति बनेगा।