scriptउत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लागू करने के आदेश पर ओबामा ने किए हस्ताक्षर | Obama signed in order to enforce the ban on North Korea | Patrika News
अमरीका

उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लागू करने के आदेश पर ओबामा ने किए हस्ताक्षर

अमरीका ने उत्तरी कोरिया पर परमाणु परीक्षण एवं बैलिस्टिक मिसाइल लांच करने के कारण नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की

Mar 17, 2016 / 11:06 am

Rakesh Mishra

obama and kim jong

obama and kim jong

वॉशिंगटन। अमरीका ने उत्तरी कोरिया पर परमाणु परीक्षण एवं बैलिस्टिक मिसाइल लांच करने के कारण नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। व्हाइट हाऊस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने कहा कि उत्तरी कोरिया ने छह जनवरी को परमाणु परीक्षण और सात फरवरी को बैलिस्टिक मिसाइल लांच किया था। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसी के मद्देनजर नए प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अमरीका एवं वैश्विक समुदाय उत्तरी कोरिया के अवैध परमाणु परीक्षणों एवं बैलिस्टिक मिसाइल गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा। हमने ये नए प्रतिबंध इसी सिलसिले में लगाया है।

ओबामा के हस्ताक्षर वाले दस्तावेज के मुताबिक, यह आदेश उत्तर कोरिया के लोगों के बजाय सरकार को निशाना बनाता है। बहरहालए संयुक्त राष्ट्र के इन प्रतिबंधों और अमरीका-दक्षिण कोरिया अभ्यास की प्रतिक्रिया में किम जोंग उन ने पहले ही एक आगामी परमाणु बम परीक्षण और कई बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपणों का आदेश दे दिया है।

Hindi News / world / America / उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लागू करने के आदेश पर ओबामा ने किए हस्ताक्षर

ट्रेंडिंग वीडियो