script15 साल की बच्ची ने स्कूल में की ताबड़तोड़ गोलीबारी, 5 की मौत | Wisconsin School Shooting: 15 year old girl opened fire, killed 5 including herself | Patrika News
विदेश

15 साल की बच्ची ने स्कूल में की ताबड़तोड़ गोलीबारी, 5 की मौत

Wisconsin School Shooting: अमेरिका में गन वॉयलेंस का कहर जारी है। सोमवार की सुबह विस्कॉन्सिन के एक स्कूल में 15 साल की बच्ची ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की।

नई दिल्लीDec 17, 2024 / 03:05 pm

Tanay Mishra

Shooting in a school of Wisconsin

Shooting in a school of Wisconsin

अमेरिका (United States of America) में गन वॉयलेंस (बंदूक की वजह से हिंसा) का कहर जारी है। अमेरिका में आए दिन ही कहीं न कहीं गोलीबारी होती रहती हैं। गन वॉयलेंस अमेरिका में एक बेहद ही घातक समस्या है और काफी लंबे समय से देश के लिए परेशानी बनी हुई है। देशभर में इस समस्या ने लोगों को परेशान कर रखा है। पब्लिक प्लेस हो या फिर प्राइवेट प्लेस, अमेरिका में गन वॉयलेंस के कहर से कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है। अब अमेरिका में गन वॉयलेंस का एक और मामला सामने आया है और इस बार गोलीबारी करने वाला आरोपी कोई वयस्क नहीं, बल्कि एक 15 साल की बच्ची है। यह मामला विस्कॉन्सिन (Wisconsin) राज्य के मैडिसन (Madison) शहर में स्थित अबन्डन्ट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल (Abundant Life Christian School) का है, जहाँ सोमवार की सुबह करीब 10:57 बजे गोलीबारी हुई।

15 साल की बच्ची ने स्कूल में की ताबड़तोड़ गोलीबारी, 5 की मौत

विस्कॉन्सिन राज्य के मैडिसन शहर में स्थित अबन्डन्ट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल में 15 साल की बच्ची ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की। इस गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार गोली चलाने वाली लड़की, 3 अन्य बच्चों और एक टीचर की इस गोलीबारी में मौत हो गई है।

घायल बच्चों को अस्पताल में कराया भर्ती

पुलिस ने अनुसार इस गोलीबारी में करीब 5 बच्चे घायल हो गए हैं। पांचों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें

7.3 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही, एक की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका



गोलीबारी करने वाली बच्ची की हुई पहचान

जिस 15 साल की बच्ची ने स्कूल में गोलीबारी की, उसकी पहचान हो गई है। बच्ची का नाम सामंथा (Samantha) बताया जा रहा है। पुलिस ने यब भी बताया कि उन्होंने जवाबी गोलीबारी नहीं की। ऐसे में लग रहा है कि सामंथा ने दूसरे बच्चों पर गोलीबारी के बाद खुद को भी गोली मार ली।

गन वॉयलेंस में नहीं हो रही कमी

गन वॉयलेंस अमेरिका में पिछले कुछ समय से नहीं, बल्कि लंबे समय से एक बड़ी समस्या रही है। अमेरिका में गन खरीदना उतना ही आसान है जितना भारत में सब्जी खरीदना। एक छोटा बच्चा भी अमेरिका में गन खरीद सकता है और वहाँ गन की खरीद पर कोई सख्त कानून नहीं है। ऐसे में अमेरिका में गन वॉयलेंस की वजह से हर साल बड़ी संख्या में लोगों की जान जाती हैं और इन मामलों में किसी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है।

यह भी पढ़ें

आवासीय बिल्डिंग में धमाका, सेना के 2 हाई रैंक ऑफिसर्स की मौत

Hindi News / World / 15 साल की बच्ची ने स्कूल में की ताबड़तोड़ गोलीबारी, 5 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो