इसके बाद से एलियन हन्टर्स में हंगामा मच गया। इसे फ्लाइंग फिश नाम दिया गया है। कुछ लोगों का कहना है कि यह एलियंस का स्पेसक्राफ्ट है तो कुछ लोगों ने कहा कि मछली को एलियंस ने उड़ाया। यही नहीं, उड़ने वाली इस मछली की तस्वीर UFOsightingdaily.com पर शेयर की गई।
-
एलियन एक्सपर्ट स्कॉट वरिंग के अनुसार, हाल के दिनों में उन्होंने नोटिस किया है कि जहां भी एलियंस और यूएफओ दिखाई दे रहे हैं, उनका आकार पृथ्वी की चीजों से मिलता-जुलता ही है। लेकिन ऐसा यूएफओ या एलियन उन्होंने पहली बार स्पॉट किया है जो मछली की तरह नजर आता है। वायरल हो रही इस एलियन फिश में आगे की तरफ दो आंखें नजर आ रही है और इसका पिछला हिस्सा मछली के फिन जैसा है।
-
विशेषज्ञों ने तो इसे पानी के नीचे मौजूद सीक्रेट एलियन बेस से भी जोड़ दिया। एलियन एक्सपर्ट स्कॉट वरिंग का कहना है कि समुद्र के नीचे की दुनिया में भी एलियन बेस मौजूद है। हालांकि, अभी तक इस मामले को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। बता दें कि फ्लोरिडा में एलियंस का दिखना कोई नई बात नहीं है। यहां यूएफओ और एलियंस दिखते ही रहते हैं. अब इस उड़ने वाली मछली की जांच हो रही है।