क्या है पूरा मामला?
Ambedkar Nagar के पतौना कटेहरी विकासखंड के मीरपुर मंशापुर गांव की रहने वाली केवला देवी डीएम के जनता दरबार में अपनी शिकायत लेकर पहुंची। उन्होंने शिकायत में बताया कि जिला के सरकारी कागजों में उन्हें मृत करार दे दिया गया है। इसके कारण उन्हें वृद्धापेंशन की राशि नहीं मिल रही है। उनकी शिकायत सुनकर डीएम के साथ-साथ अन्य कर्मचारी भी चकित रह गए।
डीएम ने दिए जांच के आदेश
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने तत्काल रूप से जिला समाज कल्याण अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए। इसके साथ-साथ उन्होंने सम्बंधित ग्राम सचिव और समाज कल्याण विभाग के ADO को निलंबित करने का आदेश दिया है। जांच में सामने आया पूरा मामला
जिलाधिकारी के जांच के आदेश के बाद पूरा मामला सामने आया है। केवला देवी का वृद्धापेंशन पंजीयन संख्या 31781026674 वित्तीय वर्ष 2022-23 के पेंशन लिस्ट में मृत अंकित कर दिया गया था। इसके कारण उनकी पेंशन रोक दी गयी थी। BDO के अनुसार ग्राम पंचायत अधिकारी सरिता शुक्ला ने गलती से केवला देवी को मृत अंकित कर दिया था।