scriptअलवर की इस सरकारी स्कूल में है एक ही शिक्षक, अब प्रदेश में मिला स्वच्छता का इनाम | SHIVAJI PARK GOVERNMENT SCHOOL RECEIVE AWARD OF CLEAN SCHOOL | Patrika News
अलवर

अलवर की इस सरकारी स्कूल में है एक ही शिक्षक, अब प्रदेश में मिला स्वच्छता का इनाम

अलवर के शिवाजी पार्क प्राथमिक बालिका स्कूल को मिला प्रदेश में स्वच्छता का इनाम।

अलवरMar 15, 2018 / 02:51 pm

Prem Pathak

SHIVAJI PARK GOVERNMENT SCHOOL RECEIVE AWARD OF CLEAN SCHOOL
अलवर. शिक्षा विभाग की ओर से अलवर जिले के जिस स्कूल को प्रदेश में स्वच्छता के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय को मिला है जिस स्कूल में शिक्षकों का अभाव है।
राज्य उच्च प्राथमिक विद्यालय बालिका शिवाजी पार्क में एक मात्र प्रधानाध्यापिका हेमलता शर्मा ही कार्यरत्त हैं जबकि एक शिक्षक मेडिकल अवकाश पर हैं। यहां इस समय बीएड प्रशिक्षणधारियों से काम चलाना पड़ रहा है। इस स्कूल को शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को स्वच्छता के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस स्कूल की प्रधानाध्यापिका स्वयं शौचालयों तक की सफार्ई करती हैं। इस स्कूल का भवन इतना शानदान बना है कि इसे देखने शिक्षा मंत्री देवनानी आए थे। इस समय यहां 220 विद्यार्थी है, लेकिन शिक्षकों की कमी के चलते पढ़ाई का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है।

Hindi News / Alwar / अलवर की इस सरकारी स्कूल में है एक ही शिक्षक, अब प्रदेश में मिला स्वच्छता का इनाम

ट्रेंडिंग वीडियो