scriptबचपन में सांपों के बीच पली-बढ़ी, पिता ने बकरी चराकर पढ़ाया, बेटी का CRPF में चयन, अब आतंकवादियों से करेगी मुकाबला | Pooja Sapera Of Alwar Selected In CRPF | Patrika News
अलवर

बचपन में सांपों के बीच पली-बढ़ी, पिता ने बकरी चराकर पढ़ाया, बेटी का CRPF में चयन, अब आतंकवादियों से करेगी मुकाबला

Pooja Sapera CRPF : पूजा सपेरा का बचपन सांपों के बीच बीता, इनके पिता ने बकरी चराकर इन्हें पढ़ाया, अब पूजा का सीआरपीएफ में चयन हुआ है।

अलवरJan 24, 2020 / 04:43 pm

Lubhavan

Pooja Sapera Of Alwar Selected In CRPF

बचपन में सांपों के बीच पली-बढ़ी, पिता ने बकरी चराकर पढ़ाया, बेटी का CRPF में चयन, अब आतंकवादियों से करेगी मुकाबला

अलवर. Pooja Sapera CRPF : कहते हैं कि बेटे घर का चिराग होते हैं लेकिन यह भी सही है कि बेटियां घर की रौनक होती है। यदि बेटियां कुछ करने की जिद कर ले और कुछ बनने की ठान ले तो उनके हौंसले को कोई हरा नहीं सकता। कुछ ऐसा ही काम किया है अलवर के किशनगढ़बास के मोठुका गांव में पहाडी के पास ढाणी मेें रहने वाली पूजा ने।
सांपों के बीच पली बढ़ी पूजा सपेरा का हाल ही में सीआरपीएफ में चयन हुआ है। ढाणी में करीब 40 से 50 परिवार हे जो परंपरागत रूप से सांपों को पकडऩे, सांप का खेल दिखाकर आटा मांगने आदि का ही काम करते थे लेकिन सरकार के इस काम में रोक लगाने के बाद परिवार को पेट भरने के भी लाले पड गए। इसके बाद आटा मांगकर घर चलाते हैं। कच्ची झोपडी मे ंरहने वाली पूजा के पास पढऩे के लिए भी पैसे नहीं थे, अभावों के बीच दूसरों की मदद से अपने सपने को पूरा करने में जुटी रही।
पूजा के पिता रमेश नाथ भी गांव गांव जाकर सांप का खेल दिखाते हैं। वो नहीं चाहते थे कि पूजा आगे पढे क्योंकि पढऩे के बाद शादी नहीं होती है, लेकिन पूजा की जिद के आगे उन्हें हार माननी पडी, पूजा की मां ब्रह्मा देवी ने दिन रात सिलाई करके बेटी के सपने को पूरा करने के लिए मेहनत की। गांव में पांचवी तक का ही स्कूल है आगे की पढ़ाई के लिए उसे किशनगढ़बास जाना पड़ता है यहां से उसने बीए किया और सीआरपीएफ की तैयारी में जुट गई और पहले ही प्रयास में सफलता मिल गई।
परिवार व गांव का नाम रोशन करने का सपना

चार बहन व दो भाइयों में सबसे बड़ी पूजा का शुरू से ही सपना था कि वह किसी ऐसा करें कि उसके परिवार व गांव का नाम रोशन हो। इसका कहना था कि उसके पढऩे और सरकारी नौकरी में लगने के बाद ढाणी की अन्य बेटियों की भी आगे बढऩे की राह खुल गई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य बलराम यादव, पार्षद मनीष लख्याणी सहित अन्य लोगों ने पूजा का गांव पहुंचकर सम्मान किया।

Hindi News / Alwar / बचपन में सांपों के बीच पली-बढ़ी, पिता ने बकरी चराकर पढ़ाया, बेटी का CRPF में चयन, अब आतंकवादियों से करेगी मुकाबला

ट्रेंडिंग वीडियो