पीडि़ता छोटी देवी प्रजापत पत्नी गोपाल ने बताया कि जुलाई 2022 में उसने बिजली कनेक्शन के लिए फाइल लगाई थी। करीब 2 माह पहले अप्रेल में बिजली का खंभा रोपा गया और उसी पोल पर बिना कोई तार जोड़े एक मीटर बांध गए। पोल पर लगी मुख्य एलटी लाइन को घर के गेट के पास ही नीम के पेड़ में इकठ्ठी कर टांग गए थे। उसके एक महीने बाद ही उसे 1462 रुपए का बिल आया। कुछ लोगों की सलाह पर 17 मई को ई-मित्र पर उसने बिल जमा करा दिया।
मामले में निगम कार्यालय प्रतापगढ़ सहायक अभियंता ने बताया कि रिकॉर्ड जांच कराएंगे। अगर गलत हुआ है तो उक्त महिला ने जो पैसा जमा करवा दिया, उसके अकाउंट में पैसा क्रेडिट हो जाएगा। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।