जसरा विकासखंड के बैजनाथ प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका रंजना सिंह लंबे समय से गैरहाजिर थी। गांव वाले कई बार अधिकारियों से उनके विद्यालय न आने की शिकायत कर रहे थे । इसके बाद एसडीएम की रिपोर्ट पर बीएसए ने कार्यवाही करते हुए रंजना सिंह को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार प्रधानाध्यापिका काफी लंबे समय से वहां तैनात है।बीते गुरुवार को प्रधानाध्यापिका रंजना सिंह के विद्यालय नहीं पहुंचने पर बच्चे और शिक्षक काफी देर तक बाहर खड़े रहे स्कूल का ताला नहीं खुलने पर ग्रामीणों ने अधिकारियों से इसकी शिकायत दी। सूचना के बाद एसडीएम हुआ बीडीओ जसरा मौके पर पहुंचे ,अधिकारियों ने पाया कि स्कूल का गेट बाहर से बंद था। बच्चे सहायक अध्यापक मनोज पांडे के साथ बाहर बैठे मिले।
इसे भी पढ़े- लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष को मिली धमकी , भाजपा नेता शाकिर अली ने फोन न उठाने पर दी गलियां
ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ मिड डे मील में अनियमितता शिक्षण कार्य न करने बच्चों से जबरन शौचालय साफ करवाना गांव वालों को धमकी देना स्कूल प्रबंध समिति की बैठक को न करवाना फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे निकालना कंपोजिट ग्रांट से कोई काम ना करना विद्यालय देर से आना जैसे कई गंभीर आरोप गांव वालों ने लगाए थे ।जिसके बाद बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित किया है।जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को प्रधानाध्यापिका रंजना सिंह विद्यालय पहुंची तो लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया और उन्हें विद्यालय में घुसने नहीं दिया। मौके पर संकुल प्रभारी के आने पर उनको निलंबन पत्र पढ़कर सुनाने के बाद भी लोगों ने कहा कि प्रधानाध्यापिका को विद्यालय में प्रवेश नहीं करने देंगे प्रधानाध्यापिका लोगों को मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर वहां से निकल गई उसके बाद विद्यालय खुला और शिक्षण कार्य बहाल हो सका ।