51 ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोच्चारण सहित श्री हनुमान जी महाराज का विधिवत पूजन करने के उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
कल दिन भर पूजा होगी जिसमें सुंदरकांड, हनुमान चालीसा और अखंड रामायण का पाठ किया जाएगा। यह सब कार्यक्रम कुल दो भाग में होगा पहला भक्तों के द्वारा और दूसरा ब्राम्हणों के द्वारा।
अभिषेक सुबह से शुरू होकर देर तक चलेगा। श्रृंगार आरती का आयोजन शाम को होगा। उसके बाद 56 प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाया जाएगा। श्री बड़े हनुमान जी का श्रृंगार आरती शाम के 4:30 बजे होगी जबकि विशेष रात्रि के 8 बजे आयोजित की जाएगी। सामान्य आरती सुबह के 4:30 बजे होगी जिसको मंदिर के महंत संपन्न करांएंगे।
सवा कुंतल दूध और 21 किलो घी से तैयार हॉग प्रसाद हनुमान जयंती के अवसर पर कल सवा कुंतल दूध , 21 किलो घी, 21 किलो शहद , 51 किलो दही, 21 किलो चीनी और 51 किलो पंचामृत से प्रसाद तैयार किया जाएगा। प्रसाद को मंदिर में आने वाले सभी भक्तों में वितरित किया जाएगा।