scriptहनुमान जयंती पर लेटे हनुमान जी मंदिर प्रयागराज में भक्तों के दिन भर चलेगा भंडारा, 51 ब्राम्हण करेंगे पाठ | Story of Lete Hanuman ji temple prayagraj on hanuman jayanti | Patrika News
प्रयागराज

हनुमान जयंती पर लेटे हनुमान जी मंदिर प्रयागराज में भक्तों के दिन भर चलेगा भंडारा, 51 ब्राम्हण करेंगे पाठ

Hanuman Jayanti 2023: हनुमान मंदिर के महंत बलबीर गिरि के शिष्य ने बताया कि श्री हनुमत जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर श्री बड़े हनुमान जी के मंदिर में श्री हनुमान जी महाराज का श्री मठ बाघम्बरी गद्दी पीठधीश्वर श्री महंत बलबीर गिरि जी के द्वारा सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा एवं हनुमान जी को कई स्नान कराया जाएगा।

प्रयागराजApr 05, 2023 / 10:47 pm

Vikash Singh

hanuman_ji_.jpg

कल 51 ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोच्चारण सहित श्री हनुमान जी महाराज का विधिवत पूजन करने के उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

हनुमान जी को दुग्धाभिषेक, गंधोदक स्नान पंचामृत से नहलाया जाएगा

स्नान में दुग्धाभिषेक, गंधोदक स्नान यानी शुद्ध जल की धारा से भगवान का स्नान, पंचामृत स्नान, शामिल रहेगा। उसके बाद हनुमान जी का भव्य अभिषेक किया जाएगा। हनुमान जी महाराज का भव्य श्रृंगार फूलों के द्वारा, नए-नए आभूषण के द्वारा और नए वस्त्रों के द्वारा जाएगा।

51 ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोच्चारण सहित श्री हनुमान जी महाराज का विधिवत पूजन करने के उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाएगा।


कल दिन भर पूजा होगी जिसमें सुंदरकांड, हनुमान चालीसा और अखंड रामायण का पाठ किया जाएगा। यह सब कार्यक्रम कुल दो भाग में होगा पहला भक्तों के द्वारा और दूसरा ब्राम्हणों के द्वारा।

अभिषेक सुबह से शुरू होकर देर तक चलेगा। श्रृंगार आरती का आयोजन शाम को होगा। उसके बाद 56 प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाया जाएगा।

श्री बड़े हनुमान जी का श्रृंगार आरती शाम के 4:30 बजे होगी जबकि विशेष रात्रि के 8 बजे आयोजित की जाएगी। सामान्य आरती सुबह के 4:30 बजे होगी जिसको मंदिर के महंत संपन्न करांएंगे।
hanuman_ji_taiyari_.jpg
पूरे मंदिर परिसर को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया है। IMAGE CREDIT:
कल सुबह से रात तक नॉन स्टॉप चलेगा भंडारा

हनुमान जयंती के अवसर पर लेटे हनुमान जी मंदिर में भंडारा का आयोजन किया जाएगा। वैसे तो वहां भंडारा रोज ही चलता रहता है लेकिन कल का भंडारा सुबह से लेकर जब तक भक्त मंदिर में आते रहेंगे तब तक नॉन स्टॉप चलेगा।

सवा कुंतल दूध और 21 किलो घी से तैयार हॉग प्रसाद

हनुमान जयंती के अवसर पर कल सवा कुंतल दूध , 21 किलो घी, 21 किलो शहद , 51 किलो दही, 21 किलो चीनी और 51 किलो पंचामृत से प्रसाद तैयार किया जाएगा। प्रसाद को मंदिर में आने वाले सभी भक्तों में वितरित किया जाएगा।
 

Hindi News / Prayagraj / हनुमान जयंती पर लेटे हनुमान जी मंदिर प्रयागराज में भक्तों के दिन भर चलेगा भंडारा, 51 ब्राम्हण करेंगे पाठ

ट्रेंडिंग वीडियो