scriptकांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- हम दो हमारे दो के रास्ते पर चल रही है सरकार | Senior Congress leader Pramod Tiwari targeted BJP | Patrika News
प्रयागराज

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- हम दो हमारे दो के रास्ते पर चल रही है सरकार

कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में लगातार भयावह स्थिति को चिंताजनक करार दिया है। पेट्रोलियम पदार्थों तथा रसोई गैस की कीमतों मे फिर हुई बढ़ोत्तरी पर कहा कि यह मोदी सरकार का चार राज्यों में चुनाव के बाद जनता को थैंक्यू रिटर्न गिफ्ट है।

प्रयागराजMar 23, 2022 / 07:06 pm

Sumit Yadav

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- हम दो हमारे दो के रास्ते पर चल रही है सरकार

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- हम दो हमारे दो के रास्ते पर चल रही है सरकार

प्रयागराज: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने मंहगाई को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। प्रतापगढ़ में प्रमोद तिवारी ने कहा कि चुनाव के बाद जनता की जेब पर डाका डालना अब शुरू हो गया है। महंगाई को रोकने के लिए नहीं बल्कि मंहगाई बढ़ाने वाली सरकार है। कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में लगातार भयावह स्थिति को चिंताजनक करार दिया है। पेट्रोलियम पदार्थों तथा रसोई गैस की कीमतों मे फिर हुई बढ़ोत्तरी पर कहा कि यह मोदी सरकार का चार राज्यों में चुनाव के बाद जनता को थैंक्यू रिटर्न गिफ्ट है।
यह भी पढ़ें

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा- शपथग्रहण के बाद लोक संकल्प पत्र लागू करने का होगा काम

हम दो हमारे दो रास्ते पर चल रही है सरकार

प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में सरकार वापसी के बाद हम दो हमारे दो के रास्ते पर चलते हुए अडानी और अंबानी की तिजोरी भरने का खेल शुरू कर दिया है। जिस तरह से पेट्रोल व रसोई गैस मूल्य बढोत्तरी के इस फैसले से साफ जाहिर हो गया है कि विधानसभा चुनाव में विजयी होने के बाद जनता के जेब पर उसका डाका डालने का खेल पहले की तरह शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें

कल से शुरू यूपी बोर्ड परीक्षा, बनाए गए 321 केंद्र, कंट्रोल रूम से रखी जाएगी पैनी नजर

सरकार के ऊपर उठाया सवाल

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने सरकार के ऊपर सवाल उठाया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में एक सौ पचास डॉलर प्रति बैरल कच्चा तेल खरीदकर पचास-पचपन रुपये में पेट्रोल बेंचा जा रहा था, तो फिर आज मोदी सरकार द्वारा जनता की जेब पर पेट्रोल व डीजल के दाम पर यह खुली डकैती क्यों की जा रही है। उन्होनें कहा कि जनता को मोदी सरकार ने उसके रहमोकरम पर छोड़ दिया है। उन्होनें यह भी कहा कि यूपी में छुटटा जानवरों की विकराल समस्या से किसान जूझ रहा है। जनता के नाम पर सरकार बनाने वाली अब जनता के लिए कुछ नहीं कर रही है।

Hindi News / Prayagraj / कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- हम दो हमारे दो के रास्ते पर चल रही है सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो