सोमवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर निषाद प्रयागराज में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि प्रयागराज के 12 विधानसभा में से तीन विधानसभा सीट से पार्टी चुनाव लड़ेगी। उम्मीदवार कौन होगा यह उच्च नेतृत्व में पार्टी तय करेगी। लेकिन निषाद बहुल क्षेत्रों से निषाद पार्टी अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी। यह निर्णय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ली है।
प्रयागराज के इन तीनों विधानसभा सीट की चर्चा हुई तेज़, एक पर आज तक नहीं जीती भाजपा निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय के अनुसार इन तीनों सीटों के लिए भाजपा के साथ निषाद पार्टी के कार्यकताओं ने कमर कस ली है। निषाद पार्टी को बारा विधानसभा सीट मिलती है तो यहां से भाजपा के वर्तमान विधायक डॉ. अजय भारती, आकांक्षा सोनकर, विभव नाथ भारतीय आदि दावेदार हो सकते हैं। अभी इन तीनों नामों में से किसी पर फाइनल निर्णय नहीं लिया गया है। बारा विधानसभा से यह उम्मीदवार पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हैं।
करछना पर भाजपा की नजर प्रयागराज के करछना विधानसभा सीट से आज तक भाजपा ने जीत नहीं दर्ज किया है लेकिन इस बार कमल का फूल खिलने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस विधनसभा सीट से बसपा सरकार में रहे विधायक दीपक पटेल, पीयूष रंजन निषाद और भागवत पांडेय प्रबल दावेदार हैं। अब इस सीट को जीतना पार्टी के लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। पूर्व विधायक दीपक पटेल को निषाद पार्टी से भाजपा उम्मीदवार बना सकती है।
यहां भी चलेगा निषाद का जादू मिली जानकारी के अनुसार गंगापार की हंडिया विधानसभा सीट से प्रदेश के एक पूर्व मंत्री का नाम निषाद पार्टी के संभावित उम्मीदवार के रूप में चल रहा है। इस बारे में भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी का कहना है कि सीट बंटवारे का काम संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व का है। राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व यह तय करेगी कि तीनों सीटों पर कौन बेहतर उम्मीदवार है। संगठन तभी निर्णय लेगी।