scriptउमेश पाल हत्याकांड में दो नए आरोपियों की एंट्री, कौन है मल्ली और मुकेश, जो कर रहे गुड्डू मुस्लिम की मदद? | in Umesh Pal murder case two new accused entry Malli and Mukesh | Patrika News
प्रयागराज

उमेश पाल हत्याकांड में दो नए आरोपियों की एंट्री, कौन है मल्ली और मुकेश, जो कर रहे गुड्डू मुस्लिम की मदद?

Guudu Muslim: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम के फरार होने के बाद उसका करीबी मल्ली उर्फ आशिफ भी पुलिस से बचने के लिए गायब है।

प्रयागराजApr 29, 2023 / 10:19 pm

Adarsh Shivam

in Umesh Pal murder case two new accused entry Malli and Mukesh

बाएं से आशिफ उर्फ मल्ली दाएं में गुड्डू मुस्लिम


उमेश पाल हत्यकांड अब दो नए आरोपी की एंट्री हुई है। इससे पहले आरोपी गुड्डू मुस्लिम की UP STF को तलाश है। UP STF और यूपी पुलिस लगातार बमबाज गुड्डू मुस्लिम के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस बीच UP STF को गुड्डू मुस्लिम के दो मददगार मल्ली और मुकेश की जानकारी मिली है। जिसे अब STF तलाश कर रही है।
मल्ली ही गुड्डू मुस्लिम की फरारी में कर रहा है मदद
सोशल मीडिया पर गुड्डू मुस्लिम के सबसे खतरनाक और करीबी आशिफ उर्फ मल्ली की तस्वीर वायरल हो रही है। UP STF की टीम गुड्डू मुस्लिम के साथी मल्ली की तलाश में भी जुटी हुई है। जांच में सामने आया है कि आशिफ उर्फ मल्ली ही गुड्डू मुस्लिम की फरारी में मदद कर रहा है।
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम के फरार होने के बाद उसका करीबी मल्ली उर्फ आशिफ भी पुलिस से बचने के लिए गायब है। बताया जा रहा है आरोपी गुड्डू मुस्लिम हिंदू नाम रखकर अपना ठिकाना बार-बार बदल रहा है। इसके अलावा पुलिस की टीम मुकेश श्रीवास्तव को भी तलाश रही है।
मुकेश श्रीवास्तव अतीक के लिए करता था काम
जांच में सामने आया है कि मुकेश श्रीवास्तव भी आर्थिक तौर पर गुड्डू की मदद कर रहा है। मुकेश श्रीवास्तव भी जुर्म की दुनिया में अतीक के लिए काम करता था। जो कि गुड्डू मुस्लिम के माध्यम से जुड़ा हुआ था। मल्ली धूमनगंज का ही रहने वाला है। जहां पर उमेश पाल हत्यकांड की वारदात हुई थी।

यह भी पढ़ें

मैं हूं मुख्तार अंसारी, किसी के लिए माफिया तो किसी के लिए रॉबिन हुड, जानिए मेरी हिस्ट्री

गुड्डू ने ही मल्ली को सिखाया था बम बनाना
पुलिस के सूत्रों के अनुसार 3 साल पहले मल्ली को उस समय गिरफ्तार किया गया था। जब वो एक मकान पर कब्जा करने पहुंचा था। उस समय पुलिस ने मल्ली के पास से 2 बम भी बरामद किए थे। साथ ही मल्ली के खिलाफ भी प्रयागराज में कई मामले दर्ज हैं। गुड्डू ने ही मल्ली को बम बनाना सिखाया था।

Hindi News / Prayagraj / उमेश पाल हत्याकांड में दो नए आरोपियों की एंट्री, कौन है मल्ली और मुकेश, जो कर रहे गुड्डू मुस्लिम की मदद?

ट्रेंडिंग वीडियो