सोशल मीडिया पर गुड्डू मुस्लिम के सबसे खतरनाक और करीबी आशिफ उर्फ मल्ली की तस्वीर वायरल हो रही है। UP STF की टीम गुड्डू मुस्लिम के साथी मल्ली की तलाश में भी जुटी हुई है। जांच में सामने आया है कि आशिफ उर्फ मल्ली ही गुड्डू मुस्लिम की फरारी में मदद कर रहा है।
जांच में सामने आया है कि मुकेश श्रीवास्तव भी आर्थिक तौर पर गुड्डू की मदद कर रहा है। मुकेश श्रीवास्तव भी जुर्म की दुनिया में अतीक के लिए काम करता था। जो कि गुड्डू मुस्लिम के माध्यम से जुड़ा हुआ था। मल्ली धूमनगंज का ही रहने वाला है। जहां पर उमेश पाल हत्यकांड की वारदात हुई थी।
मैं हूं मुख्तार अंसारी, किसी के लिए माफिया तो किसी के लिए रॉबिन हुड, जानिए मेरी हिस्ट्री
गुड्डू ने ही मल्ली को सिखाया था बम बनानापुलिस के सूत्रों के अनुसार 3 साल पहले मल्ली को उस समय गिरफ्तार किया गया था। जब वो एक मकान पर कब्जा करने पहुंचा था। उस समय पुलिस ने मल्ली के पास से 2 बम भी बरामद किए थे। साथ ही मल्ली के खिलाफ भी प्रयागराज में कई मामले दर्ज हैं। गुड्डू ने ही मल्ली को बम बनाना सिखाया था।