बेकाबू कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे घर में घुसी
जानकारी के मुताबिक मेजा थाना क्षेत्र के जेवनिया गांव के पवन पांडेय का बेटा अभिनव पांडेय आज नए साल के पहले दिन अपनी कार से अपनी बुआ के यहां मांडा गरेथा आया था। वहां पर अन्नू, हिमांशु पांडेय, अमन चतुर्वेदी को लेकर कार से औंता स्थित महावीर मंदिर गया। इसके बाद पहड़ी महादेव दर्शन करने के बाद घर लौट रहे थे।कार जैसे ही हाईवे पर मनूकापूरा गांव के सामने पहुंचे वैसे ही गाड़ी चला रहे अभिनव पांडेय कार से नियंत्रण खो दिया और कार सीधे सड़क के किनारे राजकुमार जायसवाल के घर में जा घुसी। इस दौरान तेज आवाज के साथ घर से टकराने के बाद कार पलट गई।
तेज आवाज के साथ कार दुर्घटनाग्रस्त
तेज आवाज और घायलों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को किसी तरह कार से निकाले।चारों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। कार के घर में घुसने से दरवाजे पर खड़ी राजकुमार जायसवाल की बारह साल की बेटी पायल भी कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
अस्पताल ले जाते समय तीन घायलों की मौत
सूचना पर मौके पर पहुंचे मेजा थाने के दरोगा बलवंत यादव ने तत्काल एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा। जिसमें से अभिनव पांडेय और हिमांशु पांडेय की मौत हो गई। मृतकों के घर हादसे की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।