scriptनए साल के पहले दिन दर्दनाक हादसा…घर में घुसी बेकाबू कार, तीन युवकों की मौत | A tragic accident on the first day of the new year…an uncontrolled car entered a house, three people died | Patrika News
प्रयागराज

नए साल के पहले दिन दर्दनाक हादसा…घर में घुसी बेकाबू कार, तीन युवकों की मौत

प्रयागराज में नए साल के पहले ही दिन दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, यहां बेकाबू कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर में तेज धमाके के साथ टकराई। इसके बाद घायलों की चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाने की तैयारी कर रही थी इसी बीच तीन घायलों की मौत हो गई।

प्रयागराजJan 02, 2025 / 01:10 am

anoop shukla

नए साल के पहले ही दिन प्रयागराज में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां बुधवार को उरुवा के मनूकापूरा के सामने हाईवे पर अनियंत्रित कार सड़क के किनारे एक घर में जा घुसी। जिससे कार सवार सहित पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को अस्पताल ले जाते समय कार चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।घायलों को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें

खाई में गिरी मंत्री संजय निषाद के काफिले की गाड़ी, पांच घायल

बेकाबू कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे घर में घुसी

जानकारी के मुताबिक मेजा थाना क्षेत्र के जेवनिया गांव के पवन पांडेय का बेटा अभिनव पांडेय आज नए साल के पहले दिन अपनी कार से अपनी बुआ के यहां मांडा गरेथा आया था। वहां पर अन्नू, हिमांशु पांडेय, अमन चतुर्वेदी को लेकर कार से औंता स्थित महावीर मंदिर गया। इसके बाद पहड़ी महादेव दर्शन करने के बाद घर लौट रहे थे।कार जैसे ही हाईवे पर मनूकापूरा गांव के सामने पहुंचे वैसे ही गाड़ी चला रहे अभिनव पांडेय कार से नियंत्रण खो दिया और कार सीधे सड़क के किनारे राजकुमार जायसवाल के घर में जा घुसी। इस दौरान तेज आवाज के साथ घर से टकराने के बाद कार पलट गई।

तेज आवाज के साथ कार दुर्घटनाग्रस्त

तेज आवाज और घायलों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को किसी तरह कार से निकाले।चारों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। कार के घर में घुसने से दरवाजे पर खड़ी राजकुमार जायसवाल की बारह साल की बेटी पायल भी कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

अस्पताल ले जाते समय तीन घायलों की मौत

सूचना पर मौके पर पहुंचे मेजा थाने के दरोगा बलवंत यादव ने तत्काल एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा। जिसमें से अभिनव पांडेय और हिमांशु पांडेय की मौत हो गई। मृतकों के घर हादसे की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Hindi News / Prayagraj / नए साल के पहले दिन दर्दनाक हादसा…घर में घुसी बेकाबू कार, तीन युवकों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो