scriptबसपा के पूर्व मंत्री को आजीवन कारावास ,हत्या के जुर्म में हुई सजा | Former BSP government minister Hiralal Gautam imprisoned for life | Patrika News
प्रयागराज

बसपा के पूर्व मंत्री को आजीवन कारावास ,हत्या के जुर्म में हुई सजा

चार थे हत्याकांड के आरोपी एक बरी तीन को सजा

प्रयागराजJan 20, 2020 / 09:10 pm

प्रसून पांडे

Former BSP government minister Hiralal Gautam imprisoned for life

बसपा के पूर्व मंत्री को आजीवन कारावास ,हत्या के जुर्म में हुई सजा

प्रयागराज | बसपा सरकार के पूर्व मंत्री हीरालाल गौतम व दो अन्य को प्रयागराज की एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आजमगढ़ में सपा नेता के भाई की हत्या के मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया था। जिसके बाद आज तीनों को आजीवन कारावास की सजा सुना दी है।कोर्ट ने हीरालाल पर 50 हजार जबकि दो अन्य सहयोगियों पर 10.10 हजार का जुर्माना लगाया है।
बता दे कि दो दिन पहले कोर्ट ने दोषी करार देकर पूर्व मंत्री सहित तीनों पर फैसला सुरक्षित कर दिया था।तीनों आरोपी को शुक्रवार से नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। इस मामले में गौतम समेत चार लोग आरोपी थे। कोर्ट ने गौतमए शिवकुमार और इंद्रभान को दोष सिद्ध पाते हुए सजा सुनाई है।जबकि एक आरोपी रोशन को कर बरी कर दिया है।

चुनावी रंजिश को लेकर हेमराज पासवान के भाई फौजदार पुत्र रज्जू पासवान की दस साल पहले हत्या हुई थी। जानकारी के मुताबिक उसरौली गांव के करीब गोली मारकर कर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।हेमराज पासवान सरायमीर विधानसभा क्षेत्र से कई बार सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। हत्याकाण्ड का मुकदमा लालता प्रसाद पासवान ने 27 नवंबर 2010 को आजमगढ़ के सरायमीर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमे कहा गया था कि वह अपने कमलापुर गांव से सुबह बाइक से सरायमीर बाजार जा रहे थे। बाइक पर पीछे उनके भाई फौजदार और महेंद्र बैठे थे। जैसे ही तीनों इसरोली बस्ती पहुंचे हीरालाल गौतम और शिवकुमार और एक अन्य व्यक्ति ने उन्हें रोक लिया ।शिव कुमार आदि ने अपने असलहे से फौजदार को गोली मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 10 साल पुराने हत्याकांड मामले में बसपा सरकार में मंत्री रहे हीरालाल समेत तीन को सजा के दौरान उनके समर्थकों की भीड़ जमा रही।

Hindi News / Prayagraj / बसपा के पूर्व मंत्री को आजीवन कारावास ,हत्या के जुर्म में हुई सजा

ट्रेंडिंग वीडियो