scriptबाहुबली धनंजय सिंह को हाईकोर्ट से तगड़ा झटका, अब नहीं मिलेगी यह बड़ी सुविधा | Dhananjay Singh security removed after High court Interference | Patrika News
प्रयागराज

बाहुबली धनंजय सिंह को हाईकोर्ट से तगड़ा झटका, अब नहीं मिलेगी यह बड़ी सुविधा

राज्य सरकार करायेगी जमानत निरस्त, हत्या के सात सहित कुल 24 मामलों में है पूर्व सांसद आरोपी

प्रयागराजMay 25, 2018 / 08:17 pm

Devesh Singh

Bahubali Dhananjay Singh

Bahubali Dhananjay Singh

वाराणसी. बाहुबली धनंजय सिंह को हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लग गया हैं। शुक्रवार को न्यायमूर्ति डीबी भोसले व न्यायमूर्ति सुनीत कुमार ने प्रह्लाद गुप्ता की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए बड़ा निर्णय सुनाया है। हाईकोर्ट के आदेश से साफ हो गया है कि अब बाहुबली नेता को और तगड़ा झटका लगने जा रहा है। केन्द्र सराकर के एडिशनल सालिसिटर जनरल शशिप्रकाश सिंह ने कोर्ट को बताया कि बाहुबली नेता के आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए वाई श्रेणी की दी गयी सुरक्षा वापस ले ली गयी है। प्रदेश सरकार के महाधिवक्ता अजीत कुमार सिंह ने कोर्ट को बताया कि जौनपुर एसपी के पत्र भेज कर निर्देश दिया गया है कि पूर्व सांसद को आपराधिक मामलों में मिली जमानत निरस्त करने की तुरंत कार्रवाई की जाये।
यह भी पढ़े:-बीजेपी के इस अध्यक्ष ने कर दिया बड़ा खुलासा, बताया पीएम नरेन्द्र मोदी कहां से चुनाव लड़ेंगे




हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता प्रह्लाद गुप्ता ने रिट दायर करके कहा था कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर हत्या के सात मामलों सहित कुल 24 मुकदमे चल रहे हैं। वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद भी उनके खिलाफ चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। ऐसे में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को वाई श्रेणी की कमांडो सुरक्षा देना सही नहीं है। पूर्व में हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार से सुरक्षा देने के कारणों व जमानत निरस्त करने की कार्रवाई पर रिपोर्ट मांगी थी। केन्द्र ने हाईकोर्ट के सामने अपना पक्ष रखते हुए वाई श्रेणी की सुरक्षा हटाने की बात कही। जबकि राज्य सरकार ने जमानत निरस्त करने की कार्रवाई शुरू करने की बात बतायी। इसके साथ ही कोर्ट ने जनहित याचिका को निस्तारित कर दिया है।
यह भी पढ़े:-इस संसदीय क्षेत्र से मिला टिकट तो तभी हजारों समर्थकों के साथ अखिलेश की पार्टी ज्वाइन करेगा यह बाहुबली
हाईकोर्ट के आदेश से बाहुबली धनंजय सिंह को लगा तगड़ा झटका
हाईकोर्ट के आदेश से जौनपुर के पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह को तगड़ा झटका लग गया है एक तो कमांडो सुरक्षा हटायी गयी है दूसरी जमानत निरस्त होने पर जेल भी जाना पड़ सकता है। लोकसभा चुनाव 2019 का चुनाव लडऩे की तैयारी किये धनंजय के लिए अब आना वाला समय कठिन साबित हो सकता है। सुरक्षा व्यवस्था हटने का फायदा विरोधी बाहुबली भी उठा सकते हैं। यदि जमानत निरस्त हो जाती ैहै और फिर जेल जाना पड़ता है तो बड़े राजनीतिक दल से टिकट मिलना भी कठिन हो जायेगा।
यह भी पढ़े:-फिर आमने-सामने आ सकते हैं बाहुबली, हाईकोर्ट की सख्ती के बाद बदलेगा समीकरण
बीजेपी सरकार में हटायी गयी थी जेड श्रेणी की सुरक्षा, अब वाई श्रेणी भी हटी
धनंजय सिंह पर AK-47 से हमला हुआ था उसके बाद उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली थी। इसके बाद बीजेपी सरकार आयी तो जेड श्रेणी की सुरक्षा हटा कर वाई कर दी गयी थी अब कोर्ट के आदेश के बाद वाई श्रेणी की भी सुरक्षा हट गयी है। हाईकोर्ट का यह आदेश ने बाहुबलियों के लिए भी फजीहत का सबब बन सकता है जिन पर अपराधिक मुकदमे दर्ज हो रहे हैं और सरकार से सुरक्षा व्यवस्था मिली हुई है।
यह भी पढ़े:-यूपी के कृषि मंत्री के गांव का हाल, चाचा के नाम से बनाये गये स्वास्थ्य केन्द्र में शाम के बाद नहीं मिलते चिकित्सक
हाईस्कूल में पढ़ते समय ही लगा था हत्या करने का आरोप, इसके बाद बढ़ती गयी सूची
धनंजय सिंह पर जो आपराधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं उसमे कितनी सच्चाई है यह तो कोर्टग् ही तय करेगा। आरोपों की बात की जाये तो धनंजय सिंह पर हाईस्कूल में पढ़ते समय ही हत्या करने का आरोप लगा था। 1990 में एक पूर्व शिक्षक की हत्या करने का आरोप धनंजय सिंह पर लगा था लेकिन पुलिस आरोप साबित नहीं कर पायी थी। इसके बाद धनंजय सिंह पर हत्या, लूट आदि के मुकदमे दर्ज होने लगे। देखते ही देखते जरायम की दुनिया में धनंजय सिंह बड़ा नाम बन गये थे एक समय ऐसा आ गया था कि पुलिस एनकाउंटर के लिए धनंजय सिंह को खोजने लगी थी। पुलिस ने एनकाउंटर भी किया था और उस समय कहा गया था कि धनंजय सिंह मारे गये हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। इसके बाद धनंजय सिंह ने राजनीति में कदम रखा और पहले विधायक बने फिर बसपा के टिकट से सांसद चुने गये। इसके बाद नौकरानी हत्या में धनंजय सिंह व उनकी डेंटिस्ट पत्नी जागृति सिंह का नाम आया था उस समय यूपी की मुख्यमंत्री मायावती थी और मायावती ने धनंजय सिंह को खुद अपने आवास पर बुला कर गिरफ्तार कराया था।
यह भी पढ़े:-दूसरों का स्वास्थ्य ठीक करने का विभाग संभाल रही अनुप्रिया पटेल के संसदीय क्षेत्र में क्रेशर प्लांट बिगाड़ रहा लोगों की सेहत

Hindi News / Prayagraj / बाहुबली धनंजय सिंह को हाईकोर्ट से तगड़ा झटका, अब नहीं मिलेगी यह बड़ी सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो