यह भी पढ़ें –बीच सड़क पर घेर कर आशीष राय पर अंधाधुंध फायरिंग, तीन गोलियां लगी
बाहुबली सांसद अतीक अहमद गुजरात जेल जाने के बाद उनके परिवार की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं । उनके बड़े बेटे मोहम्मद उमर के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया उनके छोटे भाई पूर्व विधायक दो सालों से फरार चल रहे अशरफ के खिलाफ इनाम बढ़ाने की संस्तुति की गई । वहीं बुधवार की सुबह सांसद के आवास और चकिया स्थित कार्यालय पर भारी फ़ोर्स के साथ घेर कर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है ।
बताया जा रहा है कि अतीक अहमद की आवास और ऑफिस में सीबीआई की रेड पड़ी है । बता दें कि उत्तर प्रदेश के चर्चित राजू पाल हत्याकांड मामले में सीबीआई की जांच चल रही है । वही देवरिया जेल में लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर के साथ हुई मारपीट के मामले में भी उनकी बेटे उमर के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की है। शहर के चर्चित अलकमा हत्याकांड किसान नेता हत्याकांड सहित अतीक अहमद उनके भाई अशरफ के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज है ।
अपराध और सियासत की दुनिया में लंबे समय से अपनी पैठ जमाए अतीक अहमद अपने सबसे बुरे दौर में है। अतीक के आवास और दफ्तर पर छापेमारी की कार्यवाही तो कई बार हुई लेकिन पहली बार पूरे इलाके और रास्तों को सीज करके रेड मारी गई है। मीडिया सहित आसपास के लोगों को भी आने जाने से रोक दिया गया है। घर के सामने की दुकाने बंद करा दी गई है। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद की पत्नी उनके बच्चे और अशरफ की पत्नी और बच्चे घर में मौजूद हैं। इसके अलावा किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई ।