जेल से बाहर आते ही अतीक को फिर से एनकाउंटर का डर सताने लगा है। उसने मीडिया से कहा कि ये मुझे मारना चाहते हैं। अतीक अहमद को पहले वाले रूट से ही लाया जा रहा है। साबरमती जेल से राजस्थान, मध्यप्रदेश होते हुए झांसी के रास्ते प्रयागराज लाया जाएगा।
खबरों के अनुसार, उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट में प्राथमिक चार्जशीट दाखिल की है। इसलिए अतीक को प्रयागराज की कोर्ट में पेश किया जाएगा। साबरमती जेल से निकलने के बाद बीच रास्ते में अतीक ने मीडिया से बातचीत की है। इस दौरान अतीक ने मीडिया को धन्यवाद दिया।
वायरल हुआ क्रिकेटर रिंकू सिंह का पोछा वाले बयान का वीडियो, एक क्लिक में जानिए कहानी?
मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है- अतीक
मीडिया से बात करते हुए अतीक ने कहा कि आपकी वजह से ही सुरक्षित हूं। उसने आगे कहा कि मैं 6 साल से जेल में बंद हूं। मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है। साबरमती जेल में भी मुझे परेशान किया जा रहा है। उमेश पाल हत्याकांड में उसने कहा कि उसने कोई साजिश नहीं की है।
अतीक ने कहा कि जेल में जैमर लगा हुआ है, वहां से कभी किसी को फोन नहीं किया हूं। सरकार कह रही है मिट्टी में मिला देंगे, लेकिन हम तो पहले ही मिट्टी में मिल चुके हैं, फिर भी रगड़े जा रहे हैं। पुलिस ने अतीक को कोर्ट में पेश करने के लिए वारंट बी के तहत अर्जी दाखिल की थी। इस अर्जी पर कोर्ट की मंजूरी के बाद पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश करने के लिए ला रही है।