scriptAtiq Ahmed: आज प्रयागराज की कोर्ट में अतीक की होगी पेशी, बोला- मिट्टी में तो मिला दिया, अब रगड़ रहे | Atiq Ahmed will be produced in Prayagraj court | Patrika News
प्रयागराज

Atiq Ahmed: आज प्रयागराज की कोर्ट में अतीक की होगी पेशी, बोला- मिट्टी में तो मिला दिया, अब रगड़ रहे

Atiq Ahmed : जेल से बाहर आते ही अतीक अहमद को फिर से एनकाउंटर का डर सताने लगा है। उसने मीडिया से कहा कि ये मुझे मारना चाहते हैं।

प्रयागराजApr 12, 2023 / 08:32 am

Adarsh Shivam

Atiq Ahmed will be produced in Prayagraj court

अतीक अहमद

अतीक अहमद को 16 दिनों के अंदर एक बार फिर साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाया जा रहा है। प्रयागराज पुलिस अपने साथ उन्हीं गाड़ियों को लेकर पहुंची है, जो पिछली बार लेकर आई थी। कागजी कार्रवाई के बाद अतीक को साबरमती जेल से बाहर निकाला गया है।
ये मुझे मारना चाहते हैं- अतीक
जेल से बाहर आते ही अतीक को फिर से एनकाउंटर का डर सताने लगा है। उसने मीडिया से कहा कि ये मुझे मारना चाहते हैं। अतीक अहमद को पहले वाले रूट से ही लाया जा रहा है। साबरमती जेल से राजस्थान, मध्यप्रदेश होते हुए झांसी के रास्ते प्रयागराज लाया जाएगा।
पुलिस की टीम में प्रभारी निरीक्षक और 30 कॉन्स्टेबल शामिल हैं। इसके अलावा एक जीप और दो बंदी रक्षक वाहन भी भेजा गया है। वहीं बुधवार की सुबह मध्य प्रदेश के शिवपुरी से चलकर अतीक अहमद का काफिला यूपी की सीमा में प्रवेश कर गया है। इस बार उसे करीब 11 बजे प्रयागराज की कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अतीक ने मीडिया को दिया धन्यवाद
खबरों के अनुसार, उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट में प्राथमिक चार्जशीट दाखिल की है। इसलिए अतीक को प्रयागराज की कोर्ट में पेश किया जाएगा। साबरमती जेल से निकलने के बाद बीच रास्ते में अतीक ने मीडिया से बातचीत की है। इस दौरान अतीक ने मीडिया को धन्यवाद दिया।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ें

वायरल हुआ क्रिकेटर रिंकू सिंह का पोछा वाले बयान का वीडियो, एक क्लिक में जानिए कहानी?


मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है- अतीक
मीडिया से बात करते हुए अतीक ने कहा कि आपकी वजह से ही सुरक्षित हूं। उसने आगे कहा कि मैं 6 साल से जेल में बंद हूं। मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है। साबरमती जेल में भी मुझे परेशान किया जा रहा है। उमेश पाल हत्याकांड में उसने कहा कि उसने कोई साजिश नहीं की है।
हम तो पहले ही मिट्टी में मिल चुके हैं- अतीक
अतीक ने कहा कि जेल में जैमर लगा हुआ है, वहां से कभी किसी को फोन नहीं किया हूं। सरकार कह रही है मिट्टी में मिला देंगे, लेकिन हम तो पहले ही मिट्टी में मिल चुके हैं, फिर भी रगड़े जा रहे हैं। पुलिस ने अतीक को कोर्ट में पेश करने के लिए वारंट बी के तहत अर्जी दाखिल की थी। इस अर्जी पर कोर्ट की मंजूरी के बाद पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश करने के लिए ला रही है।
यह भी पढ़ें

गवास्कर से लेकर किंग कोहली को पसंद है मेरठ के बल्ले, क्या है इसकी खासियत? जिसके सचिन, धोनी और पोंटिंग भी हैं फैन

दअरसल, 27 मार्च को ही अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था। हालांकि उस समय उसे साल 2008 के उमेश पाल अपहरण केस में लाया गया था। इसी मामले में कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

Hindi News / Prayagraj / Atiq Ahmed: आज प्रयागराज की कोर्ट में अतीक की होगी पेशी, बोला- मिट्टी में तो मिला दिया, अब रगड़ रहे

ट्रेंडिंग वीडियो