इलाहाबाद हाईकोर्ट के महाधिवक्ता कार्यालय भवन में लगे आग की वजह जानने के लिए उच्य स्तरीय जांच टीम में डीएम संजय कुमार खत्री ने विशेष सचिव न्याय व अपर विधि परामर्शी उप्र शासन, एडीएम सिटी, एसपी सिटी, उप निदेशक विद्युत सुरक्षा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी की जांच कमेटी का गठन की गई। टीम ने सुबह से लेकर शाम तक आग लगने का कारण खंगालने की कोशिश की।
प्रयागराज•Jul 18, 2022 / 09:36 am•
Sumit Yadav
हाईकोर्ट महाधिवक्ता कार्यालय में इस वजह से लगी थी आग, जांच टीम ने सौंपी रिपोर्ट
Hindi News / Prayagraj / हाईकोर्ट महाधिवक्ता कार्यालय में इस वजह से लगी थी आग, जांच टीम ने सौंपी रिपोर्ट