दरअसल, युवक चेतन अपने बीवी-बच्चों के साथ थाना सासनी गेट क्षेत्र में रहता था और एक फैक्ट्री में काम करता था। इस दौरान फैक्ट्री मालिक दीपक का घर आना -जाना शुरू हो गया। जिसके बाद उसकी बीवी का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दोनों के बीच अवैध संबंध भी स्थापित हो गए। पत्नी और फैक्ट्री मालिक दीपक के बीच चल रहे अवैध संबंधों की भनक चेतन को चली तो उसने विरोध किया। इस पर पत्नी और फैक्ट्री मालिक ने चेतन को रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला। इसी प्लान के तहत फैक्ट्री मालिक और उसकी पत्नी ने 20 मई को उसे मौत के घाट उतार दिया। बेवफा पत्नी ने मारने के बाद उसके शव को एक बोरे में भरकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।
यह भी पढ़ें-
‘एनआरआई’ ने असम राइफल्स की सिपाही से पहले की दोस्ती, फिर ले उड़ा 60 लाख रुपये तीन दिन बाद बदबू आने पर खुला मौत का राज रेलवे ट्रैक पर बोरे में बंद शव को किसी ने नहीं देखा। रविवार को जब बदबू तीव्र हुई तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे को खोल कर देखा तो उसमें शव था। इसके बाद शिनाख्त कराने पर शव चेतन का होने की पुष्टि हुई। तीन दिन से लापता चेतन का शव मिलने से परिजनों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें-
Stunt video : दो कारों पर स्टंट करने वाले रईसजादे को पुलिस ने सिखाया कड़ा सबक पुलिस ने आरोपी पत्नी और फैक्ट्री मालिक को किया गिरफ्तार इसके बाद परिवार के लोग थाने पहुंच गए और चेतन की पत्नी और फैक्ट्री मालिक दीपक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतक की पत्नी और उसके फैक्ट्री मालिक दीपक गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।